{"_id":"663fa6ca1619a7c0220d4031","slug":"teenager-dies-after-pole-falls-on-head-2024-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: लोडर की टक्कर से टूटकर गिरा खंभा, किशोरी के सिर पर लगा, हुई दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: लोडर की टक्कर से टूटकर गिरा खंभा, किशोरी के सिर पर लगा, हुई दर्दनाक मौत
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 11 May 2024 10:41 PM IST
विज्ञापन
सार
लोडर की टक्कर से बिजली के पांच खंभे टूट गए। एक खंभा टूट कर एक किशोरी के सिर पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अवर अभियंता ने इस संबंध में कोतवाली सिकंदराराऊ में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक किशोरी विमलेश
- फोटो : फाइल फोटो

विस्तार
सिकंदराराऊ कोतवाली के गांव कुटैरा पोरा में 11 मई की दोपहर दो बजे लोडर वाहन की टक्कर से टूटकर गिरे सीमेंटेड विद्युत खंभे की चपेट में आकर एक किशोरी की मौत हो गई। लोडर की टक्कर से पांच खंभे टूटकर गिर गए, जिससे बिजली विभाग को भी 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। अवर अभियंता ने इस संबंध में कोतवाली सिकंदराराऊ में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विज्ञापन
Trending Videos
अवर अभियंता अमित कुमार ने कोतवाली सिकंदराराऊ में तहरीर देकर कहा है कि कुटैरा निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र रामभजन अपने लोडर वाहन को लेकर कहीं जा रहे थे। तभी उनका वाहन खंभों से टकरा गया। इस कारण पांच खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना से विद्युत विभाग को करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा है कि खंभा टूटते समय विमलेश (15) पुत्री दलवीर सिंह टूटे हुए खंभे की चपेट में आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

पिता दलवीर सिंह का कहना है कि विमलेश खेत पर काम करके दोपहर दो बजे घर आ रही थी। जैसे ही वह गांव में दल सिंह के मकान के पास पहुंची। तभी सीमेंटेड खंभा उसके टूटकर उसके ऊपर गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। किशोरी की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। चौकी प्रभारी बृजेश पांडेय मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने भी घटना के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है।