{"_id":"6499a8d4cc694d682f0b68b7","slug":"teenager-missing-from-home-two-days-back-recovered-from-jhansi-2023-06-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: पुलिस को आया फोन, बताया झांसी के एक मकान में रह रही है किशोरी, वहां पहुंचते हुआ यह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: पुलिस को आया फोन, बताया झांसी के एक मकान में रह रही है किशोरी, वहां पहुंचते हुआ यह
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 26 Jun 2023 08:33 PM IST
विज्ञापन
सार
रविवार की शाम क्षेत्र के गांव के एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को शनिवार की शाम को ही एक युवक बहला-फुसलाकर साथ ले गया है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी।

किशोरी प्रतीकात्मक
विस्तार
किशोरी से जुड़े एक मामले की विवेचना कर रहे विवेचक पर किसी का फोन आया कि किशोरी झांसी में एक मकान में रह रही है। पुलिस तुरंत ही झांसी के लिए रवाना हुई और किशोरी को बरामद कर लिया और कोतवाली ले आई। किशोरी घर से लापता थी, उसे एक युवक भगा ले गया था।
विज्ञापन

Trending Videos
हाथरस में सहपऊ क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पहले घर से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने झांसी से बरामद कर लिया। उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने बताया कि रविवार की शाम क्षेत्र के गांव के एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को शनिवार की शाम को ही एक युवक बहला-फुसलाकर साथ ले गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी। किसी ने विवेचना अधिकारी को मोबाइल पर सूचना दी कि किशोरी झांसी में एक मकान में रह रही है। पुलिस ने रविवार की रात में ही झांसी पहुंचकर किशोरी को एक मकान से बरामद कर लिया और उसे लेकर कोतवाली आ गई।