SIR: टॉप 10 बीएलओ को मिलेगा इनाम और सम्मान, डीएम के साथ विशेष लंच के मिलेगा मौका
अपने-अपने मतदेय स्थल से संबंधित समस्त गणना प्रपत्रों का बीएलओ एप पर सबसे पहले डिजिटलीकरण करने वाले शीर्ष 10 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इन्हें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ एक विशेष लंच के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा। पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
विस्तार
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में हाथरस जिले के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) जुटे हुए हैं। श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ को इनाम और सम्मान दिया जाएगा।
चार दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर चुके हैं। इन दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अपने-अपने मतदेय स्थल से संबंधित समस्त गणना प्रपत्रों का बीएलओ एप पर सबसे पहले डिजिटलीकरण करने वाले शीर्ष 10 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इन्हें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ एक विशेष लंच के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा। पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रशासन ने जनपद के सभी बूथ लेवल अधिकारियों और उनकी टीम से अपील की है कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण के इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरी ईमानदारी और सतर्कता के साथ पूर्ण करें, ताकि जिले की प्रतिष्ठा में और वृद्धि हो।