सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   wife sent jewellery to her parents home, not theft

Hathras: पत्नी ने मायके भिजवाए 54 लाख के गहने, पति ने लिखाई चोरी की रिपोर्ट, नहीं चाहती थी ननद को जेवर देना

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Mon, 03 Nov 2025 11:12 PM IST
सार

एसपी ने बताया कि अकरम की बहन की शादी 11 नवंबर को होनी है। शादी में काफी जेवर देने की बात चल रही थी। पत्नी नहीं चाहती थी कि इतना जेवर दिया जाए। इसलिए उसने सारा जेवर अपने मायके मथुरा पहुंचा दिया था।

विज्ञापन
wife sent jewellery to her parents home, not theft
सारा जेवर बरामद - फोटो : पुलिस
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाथरस के इगलास अड्डा स्थित मोहल्ला नई दिल्ली में दस दिन पहले हुए चोरी की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि वादी अकरम की पत्नी ने ही ननद से मनमुटाव के चलते जेवर अपने मायके भेज दिए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। वह नहीं चाहती थी ये जेवर ननद की शादी में दिए जाए।

Trending Videos


एसपी ने बताया कि 24 अक्तूबर की सुबह अकरम उर्फ कलुआ ने चोरी की सूचना दी थी। लगभग 54 लाख रुपये के जेवर चोरी होने का दावा किया गया था। अकरम का कहना था कि पत्नी, भाभी व तीन बहनों का जेवर था, जो कि टांड़ पर रखे कनस्तर से चोरी हुआ है। पुलिस को कनस्तर छत पर मिले थे, जिनका ताला तोड़ा नहीं खोला गया था। चोरों के छत से नीचे आने की बात कही जा रही थी, लेकिन छानबीन में हर कहानी में झोल नजर आ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसपी ने बताया कि मौके पर की गई पूछताछ व टेक्निकल इनपुट से चोरी की घटना संदिग्ध लग रही थी और घर के ही किसी व्यक्ति पर शक था। पुलिस ने कड़ाई की तो अकरम ने सभी से पूछताछ की। पत्नी से भी पूछताछ की गई, जिसमें सच सामने आ गया। एसपी ने बताया कि अकरम की बहन की शादी 11 नवंबर को होनी है। शादी में काफी जेवर देने की बात चल रही थी। पत्नी नहीं चाहती थी कि इतना जेवर दिया जाए। इसलिए उसने सारा जेवर अपने मायके मथुरा पहुंचा दिया था। रविवार को पुलिस ने सारा जेवर बरामद कर लिया।

पत्नी को अभी नहीं बनाया आरोपी
पुलिस ने चोरी के मुकदमे में पत्नी को अभी आरोपी नहीं बनाया है। एसपी ने बताया कि वादी बहन की शादी और मामला पारिवारिक होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं चाहता है। इसलिए विधिक राय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed