सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Winds of devotion flow in Hathras regarding life consecration

Hathras : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बही भक्ति बयार, दिखा उत्साह और उमंग, रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाया शहर

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Mon, 22 Jan 2024 02:05 AM IST
सार

हाथरस जिले में 22 जनवरी को दीपोत्सव के साथ राम की भक्ति की बयार बहेगी। देवालयों से लेकर घर-घर में धूमधाम के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिरों में सुबह से शाम तक धार्मिक आयोजन होंगे। लोग भी अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों में भगवान की पूजा-अर्चना कर शाम को दीप जलाए जाएंगे।

विज्ञापन
Winds of devotion flow in Hathras regarding life consecration
आगरा रोड शहीद पार्क सजा हुआ - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास पूरे देशवासियों में है। बृज की देहरी में भी 21 जनवरी को लोगों में काफी उल्लास देखा गया। धार्मिक आयोजनों व विभिन्न आयोजनों से कृष्ण की नगरी राममय हो गई। 

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

हाथरस जिले में 22 जनवरी को दीपोत्सव के साथ राम की भक्ति की बयार बहेगी। देवालयों से लेकर घर-घर में धूमधाम के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिरों में सुबह से शाम तक धार्मिक आयोजन होंगे। लोग भी अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों में भगवान की पूजा-अर्चना कर शाम को दीप जलाए जाएंगे। 21 जनवरी को पूरे दिन लोग तैयारी में जुटे रहे। मंदिरों पर धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ हो गया। शहर के बाजार व घर प्रभु श्रीराम की तस्वीर वाले भगवा ध्वज से अटे पड़े दिखाई दिए।

बाजारों में श्रीराम की तस्वीर वाले भगवा ध्वज खरीदने को लेकर लोगों में खासा उत्साह और उमंग नजर आया। ध्वज खरीदने के लिए लोगों में मारामारी मची रही। शहर के प्रमुख बाजारों को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया गया। मंदिरों व शहर की प्रमुख इमारतों को बिजली की रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। 
बाजार
ब्रज की देहरी के भक्तों पर सिर चढ़ बोल रही राम की भक्ति
प्रभु श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर एक दिन पहले समूचा जिला राममय नजर आया। बाइकों से लेकर प्रतिष्ठानों और घरों पर प्रभु श्रीराम की तस्वीर वाले भगवा ध्वज लगे हुए दिखाई दिए। युवाओं की टोली प्रभु जयश्रीराम का जय घोष करते हुए जगह-जगह नजर आईं।

सुबह होगी पूजा-अर्चना, शाम होगा प्रसाद वितरण
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को जिले भर के देवालयों में काफी आस्था, उमंग और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। श्रीराम के मंदिरों में आयोजन होंगे। सुबह भगवान का दूध, दही, शहद, बूरा और देशी घी से अभिषेक किया जाएगा। भगवान को नए पोशाक व शृंगार धारण कराए जाएंगे। मंदिरों सुंदरकांड पाठक व श्रीराम संकीर्तन का आयोजन होंगे। शाम को भव्य फूल बंगला के शृंगार व प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

एलईडी स्क्रीन से होगा प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भक्तों को सजीव प्रसारण दिखाने की आयोजकों ने पूरी तैयारी कर ली है। शहर के प्रमुख मंदिरों, घंटाघर, गुड़िहाई बाजार, कमला बाजार, बड़े सासनी गेट चौराहा, अलीगढ़ रोड, किला गेट, चामड़ गेट आदि स्थानों पर सुबह से ही बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। 
बाजार
भगवामय हुए बाजार, सजकर हुए तैयार
शहर के कमला बाजार, बड़े सासनी गेट, घंटाघर, नयागंज, किला गेट, पंजाबी मार्केट, सादाबाद गेट, सरक्यूलर रोड मेंडू रोड, रामलीला मैदान, मोती बाजार, हलवाई खाना, बुर्जवाला कुआं, बालापट्टी आदि स्थानों को श्रीराम के भगवा ध्वज, रंग-बिरंगी लाइटों और गुब्बारों से सजाया गया।

एक दिन पहले मंदिरों में चलीं तैयारी, अब मनेगा उत्सव
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक दिन पहले 21 जनवरी को शहर के प्रमुख मंदिरों पर तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया। मंदिरों पर साफ-सफाई और सजावट कार्य किया गया। देर रात तक मंदिरों पर तैयारियों का दौर चला।
 

शहर के इन मंदिरों में होंगे धार्मिक आयोजन

मंदिर
शहर के अलीगढ़ रोड स्थित मंदिर नवग्रह, अलीगढ़ रोड स्थित हनुमान वाटिका, तालाब चौराहा स्थित मंदिर राम दरबार, हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन रोड स्थित मंदिर गोपेश्वर महोवद, प्राचीन किला स्थित मंदिर श्रीराम दाऊजी महाराज, बड़े सासनी गेट स्थित मंदिर दक्षिण मुखी हनुमान जी महाराज, कमला बाजार स्थित मंदिर दाऊजी महाराज, हलवाई खाना स्थित मंदिर दाऊजी महाराज, घंटाघर स्थित मंदिर ठाकुर गोविंद भगवान, सादाबाद गेट स्थित मंदिर बालाजी महाराज, रूई की मंडी स्थित मंदिर ठाकुर कन्हैया लाल जी महाराज, ओसवाल चौक मालिन गली स्थित मंदिर धर्म-धाम, रामजीद्वारा स्थित प्राचीन मंदिर सीताराम जी महाराज, सरक्यूलर रोड स्थित मंदिर सीताराम जी महाराज, अलीगढ़ रोड स्थित मंदिर भैरों नाथ आदि मंदिरों पूरे दिन मेले सरीखा माहौल रहेगा।

मंदिरों पर हुए रामचरिमानस पाठ व सुंदरकांड पाठ
शहर के कई मंदिरों पर अखंड रामचरिमानस पाठक व सुंदरकांड का आयोजन किया गया। विधि-विधान के साथ अखंड रामचरिमानस पाठक का शुभारंभ हुआ। 28 घंटे  बाद सोमवार को इसका समापन होगा। शहर के मथुरा स्थित कछपुरा से रविवार को अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के अंत में भगवान श्रीराम का डोला चल रहा था। जगह-जगह लोगों ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी।  

नहीं लगा आतिशबाजी बाजार, मायूस लौटे लोग
जिले के 15 स्थानों पर अस्थायी आतिशबाजी की दुकान लगाने की अनुमति प्रशासन ने दी थी। लेकिन 21 जनवरी को कोई भी आतिशबाजी विक्रेता यहां नहीं पहुंचा। इससे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। बता दें कि हर साल दिवाली के अवसर पर शहर के बागला इंटर कॉलेज के मैदान पर अस्थायी आतिशबाजी का बाजार लगता है। जहां तीन दर्जन से अधिक आतिशबाजी की दुकान लगती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed