{"_id":"6740c2b78138869b4501ebd4","slug":"woman-returning-from-wedding-cheated-of-cash-and-jewelery-2024-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: शादी से लौट रही महिला से नकदी-जेवर ठगे, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: शादी से लौट रही महिला से नकदी-जेवर ठगे, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 22 Nov 2024 11:13 PM IST
सार
दो शातिर ठग नीरज देवी को मिले। ठगों ने खुद को ऋषिकेश का बताया और नीरज देवी को बातों में फंसा लिया। नीरज देवी ने बताया कि ठगों ने उन पर पानी छिड़का। फिर वह उन शातिरों का कहा मानने लगीं।
विज्ञापन
ठगी का शिकार महिला, साथ में उसका पुत्र
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के तालाब चौराहे के निकट शादी समारोह से घर लौट रही महिला से दो शातिरों ने ठगी कर ली। ठगों ने महिला से सोने की चेन, दो अंगूठी, कुंडल और 1500 रुपये ठग लिए। महिला के सफाई कर्मचारी पति के साथ अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को मामले की सूचना दी।
Trending Videos
अलीगढ़ जनपद के थाना इगलास क्षेत्र के गांव असरोई निवासी नीरज देवी अपने चचिया ससुर के बेटे की शादी में भाग लेने के बाद गांव लौट रही थीं। नीरज देवी के साथ उनका 10 वर्षीय बेटा भी था। जब वह शहर के तालाब चौराहे के करीब पहुंचीं। तभी दो शातिर ठग नीरज देवी को मिले। ठगों ने खुद को ऋषिकेश का बताया और नीरज देवी को बातों में फंसा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीरज देवी ने बताया कि ठगों ने उन पर पानी छिड़का। फिर वह उन शातिरों का कहा मानने लगीं। इसके आरोपी सोने की चेन, दो अंगूठी, कुंडल और 1500 रुपये उनसे ठगकर ले गए। महिला के सफाई कर्मचारी पति अपने सहकर्मियों के साथ कोतवाली सदर पहुंच गए। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है