{"_id":"68bd71138ca56c53ae04b20d","slug":"young-man-committed-suicide-by-hanging-in-gadakheda-of-sasni-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: डेढ़ साल पहले हुई शादी, मायके गई पत्नी, रात को हुई बात, युवक ने फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: डेढ़ साल पहले हुई शादी, मायके गई पत्नी, रात को हुई बात, युवक ने फंदा लगाकर दी जान
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 07 Sep 2025 05:19 PM IST
सार
युवक की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। पुत्री के जन्म के बाद पत्नी दो महीने पहले अपने मायके चली गई। रात में युवक की पत्नी से फोन पर बात हुई और उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
विज्ञापन
मृतक शिवम
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस में सासनी के गदाखेड़ा निवासी 22 वर्षीय शिवम ने 6 सितंबर की देर रात फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया।
Trending Videos
मृतक के पिता राजू ने बताया कि उसके बेटे की शादी डेढ़ साल पहले हाथरस निवासी भूमिका के साथ हुई थी। पुत्री पल्लवी के जन्म के बाद उसकी पत्नी दो महीने पहले अपने मायके चली गई थी। उसने महिला थाना हाथरस में ससुराल वालों के विरुद्ध एक तहरीर दी, जिससे ससुराल वाले काफी परेशान थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता ने बताया कि उसके बेटे ने फोन से रात में अपनी पत्नी से बात की थी, दोनों में कुछ बात होने के बाद उनके बेटे ने अपनी जान दे दी। नातिन को छोड़कर पुत्रवधु अपने मायके में रहने लगी है। अब नातिन मां की ममता को तरस रही है। सासनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिली है।