{"_id":"694d954c14cd8d21a00b0f95","slug":"ashoknagar-team-reached-the-semi-finals-after-defeating-chhani-and-mihauna-orai-news-c-224-1-ori1005-138449-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: छानी और मिहौना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची अशोकनगर की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: छानी और मिहौना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची अशोकनगर की टीम
विज्ञापन
विज्ञापन
कोंच। कस्बे के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित डीआई-14 क्रिकेट लीग सीजन-2 के अंतर्गत बृहस्पतिवार को पांचवां मुकाबला एवं पहला क्वार्टर फाइनल खेला गया। दोनों मुकाबलों में अशोकनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छानी और मिहौना की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
पहले मुकाबले में अशोकनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर में अशोकनगर की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छानी की टीम मात्र 55 रन पर सिमट गई। अशोकनगर ने यह मुकाबला 83 रन से जीत लिया। इस मैच में नीलू कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उन्होंने 7 गेंदों में 22 रन की तेजतर्रार पारी खेलने के साथ 2 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट भी झटके। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मिहौना और अशोकनगर के बीच खेला गया। मिहौना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम मात्र 59 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में अशोकनगर ने मात्र 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में अखलेश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मैच में अंपायर की भूमिका हरीश और अंकित ने निभाई। स्कोरर विनय कुशवाहा रहे, जबकि कमेंट्री आदित्य द्विवेदी, आदिल और हरिओम ने की।
Trending Videos
पहले मुकाबले में अशोकनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर में अशोकनगर की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छानी की टीम मात्र 55 रन पर सिमट गई। अशोकनगर ने यह मुकाबला 83 रन से जीत लिया। इस मैच में नीलू कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने 7 गेंदों में 22 रन की तेजतर्रार पारी खेलने के साथ 2 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट भी झटके। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मिहौना और अशोकनगर के बीच खेला गया। मिहौना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम मात्र 59 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में अशोकनगर ने मात्र 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में अखलेश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मैच में अंपायर की भूमिका हरीश और अंकित ने निभाई। स्कोरर विनय कुशवाहा रहे, जबकि कमेंट्री आदित्य द्विवेदी, आदिल और हरिओम ने की।
