{"_id":"694d958b0c7ec38d280487f0","slug":"the-chhapra-mail-to-barauni-has-been-cancelled-and-the-train-coming-towards-gwalior-has-been-diverted-orai-news-c-224-1-ori1005-138450-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: बरौनी जाने वाली छपरा मेल निरस्त, ग्वालियर की ओर आने वाली का मार्ग बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: बरौनी जाने वाली छपरा मेल निरस्त, ग्वालियर की ओर आने वाली का मार्ग बदला
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। गोरखपुर समेत पूर्वांचल में कोहरा होने की वजह से झांसी कानपुर रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनें घंटों देरी से आ रही है। इसके अलावा झांसी में ट्रैक मरम्मत के काम के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया तो कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।
बृहस्पतिवार को ग्वालियर से बरौनी जाने वाली छपरा मेल निरस्त रही तो बरौनी से ग्वालियर आने वाली छपरा मेल कानपुर, गोविंदपुरी, इटावा, भिंड के रास्ते ग्वालियर पहुंची। वही गोरखपुर से मुंबई जाने वाली संत कबीरनगर एक्सप्रेस (20104) निर्धारित समय से चार घंटा देरी से आई। बनारस से इंदौर जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस (20413) निर्धारित समय से 7 घंटा 9 मिनट देरी से चल रही है। यह ट्रेन रात के 10:17 बजे के स्थान पर सुबह 5:26 बजे दूसरे दिन आने की संभावना है।
मुंबई से गोरखपुर जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस (12598) 2 घंटा 49 मिनट, मुंबई से पनवेल जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस (15066) दो घंटा 6 मिनट देरी से आई। कानपुर से झांसी मेमू (64608) एक घंटा 5 मिनट, अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस (19165), गोरखपुर से तिरुवंतपुरम जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस (12511) डेढ़ घंटा देरी से आई। दरभंगा से अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस (19166) भी एक घंटा देरी से आई। गोरखपुर से मुंबई जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) एक घंटा, झांसी से लखनऊ जाने वाली मेमू (64701) डेढ़ घंटा देरी से आई।
इन ट्रेनों की देरी से आने की वजह से यात्रियों को सर्दी के मौसम में परेशानी हो रही है। वहीं कुछ ट्रेनों के रात की जगह सुबह आने की वजह से यात्री परेशान हो रहे है। रेल प्रवक्ता का कहना है कि सभी ट्रेनों में फोग डिवाइस लगाई गई है, इसके अलावा ट्रैक मरम्मत का काम अंतिम चरण में है। जल्द काम पूरा होते ही यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएंगी।
पानी बेचने वाले दो वेंडर गिरफ्तार
उरई। आरपीएफ ने अवैध वेंडर के खिलाफ चलाए गए अभियान में बृहस्पतिवार को को दो वेंडरों के खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि ट्रेन पर पानी बेचने के लिए खड़े मालगोदाम के पास से कानपुर से झांसी की ओर आने वाली ट्रेन के इंतजार में खड़े इंदिरानगर निवासी शहीद व मानसिंह को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई। (संवाद)
Trending Videos
बृहस्पतिवार को ग्वालियर से बरौनी जाने वाली छपरा मेल निरस्त रही तो बरौनी से ग्वालियर आने वाली छपरा मेल कानपुर, गोविंदपुरी, इटावा, भिंड के रास्ते ग्वालियर पहुंची। वही गोरखपुर से मुंबई जाने वाली संत कबीरनगर एक्सप्रेस (20104) निर्धारित समय से चार घंटा देरी से आई। बनारस से इंदौर जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस (20413) निर्धारित समय से 7 घंटा 9 मिनट देरी से चल रही है। यह ट्रेन रात के 10:17 बजे के स्थान पर सुबह 5:26 बजे दूसरे दिन आने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई से गोरखपुर जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस (12598) 2 घंटा 49 मिनट, मुंबई से पनवेल जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस (15066) दो घंटा 6 मिनट देरी से आई। कानपुर से झांसी मेमू (64608) एक घंटा 5 मिनट, अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस (19165), गोरखपुर से तिरुवंतपुरम जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस (12511) डेढ़ घंटा देरी से आई। दरभंगा से अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस (19166) भी एक घंटा देरी से आई। गोरखपुर से मुंबई जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) एक घंटा, झांसी से लखनऊ जाने वाली मेमू (64701) डेढ़ घंटा देरी से आई।
इन ट्रेनों की देरी से आने की वजह से यात्रियों को सर्दी के मौसम में परेशानी हो रही है। वहीं कुछ ट्रेनों के रात की जगह सुबह आने की वजह से यात्री परेशान हो रहे है। रेल प्रवक्ता का कहना है कि सभी ट्रेनों में फोग डिवाइस लगाई गई है, इसके अलावा ट्रैक मरम्मत का काम अंतिम चरण में है। जल्द काम पूरा होते ही यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएंगी।
पानी बेचने वाले दो वेंडर गिरफ्तार
उरई। आरपीएफ ने अवैध वेंडर के खिलाफ चलाए गए अभियान में बृहस्पतिवार को को दो वेंडरों के खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि ट्रेन पर पानी बेचने के लिए खड़े मालगोदाम के पास से कानपुर से झांसी की ओर आने वाली ट्रेन के इंतजार में खड़े इंदिरानगर निवासी शहीद व मानसिंह को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई। (संवाद)
