{"_id":"6931d4880d4cc363d308602b","slug":"144-teams-will-administer-polio-drops-to-51914-children-in-the-block-kannauj-news-c-214-1-knj1006-141122-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: ब्लॉक में 144 टीमें पिलाएंगी 51,914 नैनिहालों को पोलियो की दवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: ब्लॉक में 144 टीमें पिलाएंगी 51,914 नैनिहालों को पोलियो की दवा
विज्ञापन
विज्ञापन
तालग्राम। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 14 दिसंबर से पल्स पोलियो अभियान का आगाज किया जा रहा है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ब्लॉक की 144 टीमें 51,914 नैनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी।
प्रभारी ब्लॉक प्रतिरक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 144 बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए 144 टीमें लगाई गई हैं। सात ट्रांजिट टीमों को भी तैयार किया गया है। इसमें 432 कर्मचारी लगाए गए हैं। 30 पर्यवेक्षक और चार सेक्टर पर्यवेक्षक चिकित्साधिकारी पोलियो की निगरानी करेंगे। लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएचसी अधीक्षक डाॅ. कुमारिल मैत्रेय ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 14 दिसंबर से शुरू होगा। 15 से 19 दिसंबर तक घर-घर जाकर 95 टीमें दवा पिलाएंगी और 22 दिसंबर को बी-टीम छूटे बच्चों को शत-प्रतिशत दवा पिलाना सुनिश्चित करेगी। अभियान में ग्राम प्रधान, कोटेदार, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी, आशाएं सभी हिस्सा लें और सफल बनाने में सहयोग दें।
Trending Videos
प्रभारी ब्लॉक प्रतिरक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 144 बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए 144 टीमें लगाई गई हैं। सात ट्रांजिट टीमों को भी तैयार किया गया है। इसमें 432 कर्मचारी लगाए गए हैं। 30 पर्यवेक्षक और चार सेक्टर पर्यवेक्षक चिकित्साधिकारी पोलियो की निगरानी करेंगे। लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएचसी अधीक्षक डाॅ. कुमारिल मैत्रेय ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 14 दिसंबर से शुरू होगा। 15 से 19 दिसंबर तक घर-घर जाकर 95 टीमें दवा पिलाएंगी और 22 दिसंबर को बी-टीम छूटे बच्चों को शत-प्रतिशत दवा पिलाना सुनिश्चित करेगी। अभियान में ग्राम प्रधान, कोटेदार, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी, आशाएं सभी हिस्सा लें और सफल बनाने में सहयोग दें।