{"_id":"6931d6b078d72d29b6009404","slug":"villagers-opened-the-illegal-cut-closed-on-the-national-highway-kannauj-news-c-214-1-knj1008-141139-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: नेशनल हाईवे पर बंद कराया गया अवैध कट ग्रामीणों ने खोला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: नेशनल हाईवे पर बंद कराया गया अवैध कट ग्रामीणों ने खोला
विज्ञापन
फोटो :09: बुजुर्ग महिला को लेकर अवैध कट से निकलता युवक। संवाद
विज्ञापन
छिबरामऊ। मोहल्ला बिरतिया के सामने लोगों के दबाव में छोड़े गए अवैध कट को एनएचएआई ने बंद करा दिया था लेकिन कुछ दिन बाद ही लोगों ने बंद कट में लगाए गए पत्थरों को हटाकर आधे से अधिक खोल लिया है। लोग हाईवे से उस पार जाने के लिए जान जोखिम में डालकर कट से निकल रहे हैं। अवैध कट को बंद न कराया गया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान पूर्वी बाईपास से पश्चिमी बाईपास तक लोगों ने दबाव बनाकर कई जगहों पर कट छुड़वा लिए थे। हाईवे तैयार होने के बाद यह अवैध कट हादसों का सबब बनने लगे। जून में एनएचएआई की टीम ने मोहल्ला बिरतिया के सामने अवैध कट को बंद करा दिया था।
कट बंद होने से बिरतिया के लोगों को हाईवे के दूसरी ओर स्थित कब्रिस्तान, धमे का ताल आदि मोहल्लों में जाने के लिए फर्रुखाबाद चौराहा या फिर कांशीराम कालोनी के पास स्थित कट से जाना पड़ता था। अब लोगों ने बंद कराए अवैध कट के पत्थरों को रात के अंधेरे में उखाड़ दिया है। कट पर रखे गए आधे से अधिक पत्थर गायब हो चुके हैं। अब पैदल और साइकिल सवार हाईवे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों के बीच से दिन भर जान जोखिम में डालकर इस कट से गुजरते रहते हैं।
-- -- -- -- --
कट बंद होने पर जताई थी नाराजगी
मुस्लिम समाज के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए अवैध कट खुलवाए जाने की मांग की थी। हवाला दिया था कि मोहल्ला बिरतिया के सामने हाईवे का यह कट दूसरी तरफ स्थित कब्रिस्तान जाने का एक मात्र रास्ता था। इसके बंद होने से जनाजे को कब्रिस्तान तक ले जाने में फर्रुखाबाद चौराहे का चक्कर काटना होगा जिससे मुस्लिम समाज के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
नेशनल हाईवे पर छुड़वाए गए अवैध कट के आसपास होने वाले हादसों को देखते हुए इन्हें बंद करवाया गया था। यदि इसे खोल दिया गया है तो इसकी मरम्मत करवाकर बंद करवा दिया जाएगा। - नवीन यादव, जीआर इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर
Trending Videos
नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान पूर्वी बाईपास से पश्चिमी बाईपास तक लोगों ने दबाव बनाकर कई जगहों पर कट छुड़वा लिए थे। हाईवे तैयार होने के बाद यह अवैध कट हादसों का सबब बनने लगे। जून में एनएचएआई की टीम ने मोहल्ला बिरतिया के सामने अवैध कट को बंद करा दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कट बंद होने से बिरतिया के लोगों को हाईवे के दूसरी ओर स्थित कब्रिस्तान, धमे का ताल आदि मोहल्लों में जाने के लिए फर्रुखाबाद चौराहा या फिर कांशीराम कालोनी के पास स्थित कट से जाना पड़ता था। अब लोगों ने बंद कराए अवैध कट के पत्थरों को रात के अंधेरे में उखाड़ दिया है। कट पर रखे गए आधे से अधिक पत्थर गायब हो चुके हैं। अब पैदल और साइकिल सवार हाईवे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों के बीच से दिन भर जान जोखिम में डालकर इस कट से गुजरते रहते हैं।
कट बंद होने पर जताई थी नाराजगी
मुस्लिम समाज के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए अवैध कट खुलवाए जाने की मांग की थी। हवाला दिया था कि मोहल्ला बिरतिया के सामने हाईवे का यह कट दूसरी तरफ स्थित कब्रिस्तान जाने का एक मात्र रास्ता था। इसके बंद होने से जनाजे को कब्रिस्तान तक ले जाने में फर्रुखाबाद चौराहे का चक्कर काटना होगा जिससे मुस्लिम समाज के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
नेशनल हाईवे पर छुड़वाए गए अवैध कट के आसपास होने वाले हादसों को देखते हुए इन्हें बंद करवाया गया था। यदि इसे खोल दिया गया है तो इसकी मरम्मत करवाकर बंद करवा दिया जाएगा। - नवीन यादव, जीआर इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर