{"_id":"6931d478c6951aec2e02ade0","slug":"seized-vehicles-rusting-in-kotwali-causing-loss-to-revenue-kannauj-news-c-214-1-knj1008-141135-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: कोतवाली में जंग खा रहे जब्त वाहन, राजस्व को नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: कोतवाली में जंग खा रहे जब्त वाहन, राजस्व को नुकसान
विज्ञापन
फोटो:07: कबाड़ हो रहे कोतवाली परिसर में खड़े वाहन। संवाद
विज्ञापन
तिर्वा। कोतवाली तिर्वा में 100 से अधिक मैजिक, थ्री-व्हीलर और ई-रिक्शा जंग खा रहे हैं। देखभाल के अभाव में अधिकांश वाहन नष्ट होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। जिन वाहनों से सरकार को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त हो सकता था अब वह कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं। साथ ही कोतवाली पुलिस पर इन वाहनों की सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) सड़कों पर अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों को सीज कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द करते हैं। यह प्रक्रिया कई वर्षों से जारी है जिसके चलते कोतवाली परिसर अब जब्त वाहनों का गोदाम बन गया है। वर्तमान समय में कोतवाली तिर्वा में 100 से अधिक जब्त वाहन खड़े हैं। देखभाल के अभाव में अधिकांश वाहन नष्ट होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। इन वाहनों की नीलामी नहीं हो पा रही है और न ही नियमों के तहत निस्तारण हो पा रहा है।
कोतवाल संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वाहनों के निस्तारण के लिए परिवहन विभाग को कई बार पत्र भेजा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस की ओर से कार्रवाई कराने और राजस्व हानि रोकने की मांग की गई लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण समस्या बनी हुई है। कहा कि यदि परिवहन विभाग समय पर जब्त वाहनों का निस्तारण कर दे तो राजस्व को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही पुलिस को भी राहत मिलेगी।
वाहनों की नीलामी फरवरी 2024 में कराई गई थी। अब नीलामी के लिए प्रक्रिया जारी है। दो माह में प्रकिया पूर्ण कर नीलामी कराई जाएगी। -इज्या तिवारी, एआरटीओ
Trending Videos
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) सड़कों पर अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों को सीज कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द करते हैं। यह प्रक्रिया कई वर्षों से जारी है जिसके चलते कोतवाली परिसर अब जब्त वाहनों का गोदाम बन गया है। वर्तमान समय में कोतवाली तिर्वा में 100 से अधिक जब्त वाहन खड़े हैं। देखभाल के अभाव में अधिकांश वाहन नष्ट होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। इन वाहनों की नीलामी नहीं हो पा रही है और न ही नियमों के तहत निस्तारण हो पा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाल संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वाहनों के निस्तारण के लिए परिवहन विभाग को कई बार पत्र भेजा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस की ओर से कार्रवाई कराने और राजस्व हानि रोकने की मांग की गई लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण समस्या बनी हुई है। कहा कि यदि परिवहन विभाग समय पर जब्त वाहनों का निस्तारण कर दे तो राजस्व को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही पुलिस को भी राहत मिलेगी।
वाहनों की नीलामी फरवरी 2024 में कराई गई थी। अब नीलामी के लिए प्रक्रिया जारी है। दो माह में प्रकिया पूर्ण कर नीलामी कराई जाएगी। -इज्या तिवारी, एआरटीओ