{"_id":"6931d55c58841bd2180d4e49","slug":"sir-36000-dead-voters-76000-missing-kannauj-news-c-214-1-knj1007-141157-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : 36 हजार मृत वोटर, 76 हजार लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : 36 हजार मृत वोटर, 76 हजार लापता
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) जिस गति से आगे बढ़ रहा है, उसी गति से फर्जी वोटर भी मिलते जा रहे हैं। गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन से पता चला कि अब तक मतदाता सूची में शामिल 36 हजार से भी अधिक मुर्दे वोट डाल रहे थे। वहीं 76 हजार से अधिक मतदाता लापता हैं जिनको बीएलओ समेत कई अधिकारी खोज रहे हैं। इत्रगनरी में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का काम 75.84 प्रतिशत पूरा हो चुका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने एसआईआर को लेकर से प्रत्येक बूथ पर अधिकारियों की ड्यूट लगाई है और निर्धारित समय पर गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का काम पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अंतिम तिथि 11 दिसंबर होने से प्रशासन को कुछ राहत मिली है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार कटियार ने बताया कि जिले में 12,89,220 मतदाता हैं। इनमें 9,77,714 वोटरों की फीडिंग का काम पूरा हो चुका है। अब तक 2,42,976 वोटरों के गणना प्रपत्र नहीं भरे गए हैं। इनमें 36,846 की मृत्यु हो चुकी है। 76,463 वोटरों का कहीं पता नहीं चल रहा है।
1,08,649 मतदाता दूसरी जगह पर शिफ्ट हो चुके हैं। 3,265 मतदाताओं को अन्य श्रेणी में रखा गया है। जिले में अब तक 99.93 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण हो चुका है। 75.84 प्रतिशत की फीडिंग हो चुकी है। 18.85 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का काम शेष है। बताया कि जिले में 44,609 वोटरों की मैपिंग का काम पूरा हो चुका है। कहा कि निर्धारित तिथि तक एसआईआर का काम पूरा कर लिया जाएगा। (संवाद)
विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति
विधानसभा क्षेत्र वोटर मृत अनुपस्थित शिफ्ट
छिबरामऊ 480359 13594 48874 46001
तिर्वा 381782 11049 13701 35273
कन्नौज 427079 12203 13888 27375
योग 1289220 36846 76463 108649
प्रदेश में इत्रनगरी की 35वीं रैंकिंग
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि एसआईआर में पूरे प्रदेश में जिले की 35वीं रैंकिंग है। पहले नंबर पर औरैया जनपद है। सभी अधिकारियों को बूथवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। बड़े बूथों पर बीएलओ की सहायता के लिए शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को लगाया गया है। इसके अलावा ईएफ सबमिशन सेंटर पर भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
घुसपैठियों के लिए बनाया जाएगा डिटेंशन सेंटर
डीएम ने बताया कि जिले में घुसपैठियों के लिए डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे जहां उनके रहने और सुरक्षा की व्यवस्था की होगी। डिटेंशन सेंटर तहसील स्तर पर भी बनेंगे जिसके लिए एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लंबे समय से खाली पड़ी सरकारी इमारतों को डिटेंशन सेंटर बनाने के लिए चिह्नित किया जाएगा। वहां पर बिजली व पेयजल समेत सफाई भी कराई जाएगी। बताया कि अभी तक जिले में एक भी घुसपैठिया नहीं पकड़ा गया है। तलाशी के लिए पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई को निर्देशित किया गया है।
Trending Videos
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने एसआईआर को लेकर से प्रत्येक बूथ पर अधिकारियों की ड्यूट लगाई है और निर्धारित समय पर गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का काम पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अंतिम तिथि 11 दिसंबर होने से प्रशासन को कुछ राहत मिली है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार कटियार ने बताया कि जिले में 12,89,220 मतदाता हैं। इनमें 9,77,714 वोटरों की फीडिंग का काम पूरा हो चुका है। अब तक 2,42,976 वोटरों के गणना प्रपत्र नहीं भरे गए हैं। इनमें 36,846 की मृत्यु हो चुकी है। 76,463 वोटरों का कहीं पता नहीं चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
1,08,649 मतदाता दूसरी जगह पर शिफ्ट हो चुके हैं। 3,265 मतदाताओं को अन्य श्रेणी में रखा गया है। जिले में अब तक 99.93 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण हो चुका है। 75.84 प्रतिशत की फीडिंग हो चुकी है। 18.85 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का काम शेष है। बताया कि जिले में 44,609 वोटरों की मैपिंग का काम पूरा हो चुका है। कहा कि निर्धारित तिथि तक एसआईआर का काम पूरा कर लिया जाएगा। (संवाद)
विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति
विधानसभा क्षेत्र वोटर मृत अनुपस्थित शिफ्ट
छिबरामऊ 480359 13594 48874 46001
तिर्वा 381782 11049 13701 35273
कन्नौज 427079 12203 13888 27375
योग 1289220 36846 76463 108649
प्रदेश में इत्रनगरी की 35वीं रैंकिंग
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि एसआईआर में पूरे प्रदेश में जिले की 35वीं रैंकिंग है। पहले नंबर पर औरैया जनपद है। सभी अधिकारियों को बूथवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। बड़े बूथों पर बीएलओ की सहायता के लिए शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को लगाया गया है। इसके अलावा ईएफ सबमिशन सेंटर पर भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
घुसपैठियों के लिए बनाया जाएगा डिटेंशन सेंटर
डीएम ने बताया कि जिले में घुसपैठियों के लिए डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे जहां उनके रहने और सुरक्षा की व्यवस्था की होगी। डिटेंशन सेंटर तहसील स्तर पर भी बनेंगे जिसके लिए एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लंबे समय से खाली पड़ी सरकारी इमारतों को डिटेंशन सेंटर बनाने के लिए चिह्नित किया जाएगा। वहां पर बिजली व पेयजल समेत सफाई भी कराई जाएगी। बताया कि अभी तक जिले में एक भी घुसपैठिया नहीं पकड़ा गया है। तलाशी के लिए पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई को निर्देशित किया गया है।