सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   6.92 crore spent in Akbarpur, still there is danger of electric shock from dilapidated hanging wires

Kanpur News: अकबरपुर में 6.92 करोड़ खर्च, अब भी जर्जर झूलते तारों से करंट का खतरा

संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर Updated Fri, 30 Jan 2026 02:17 AM IST
विज्ञापन
6.92 crore spent in Akbarpur, still there is danger of electric shock from dilapidated hanging wires
विज्ञापन
कानपुर देहात। अकबरपुर बिजली सुधार योजना आईपीडीएस में चयनित नगर है। आठ साल पहले करीब 6.92 करोड़ रुपये खर्च किए गए। हालांकि जिम्मेदारों की अनदेखी से सही काम नहीं हो सके। इसकी वजह से अब सघन बस्ती में जर्जर बिजली के तार लटक रहे हैं। बिजली कर्मी बांस के टुकड़े बांधकर काम चला रहे हैं। मगर करंट का खतरा बना हुआ है।
Trending Videos

अकबरपुर जिला मुख्यालय का नगर है। वर्ष 2016 अंत में अकबरपुर आईपीडीएस (इंट्रीगेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम) में चयनित किया गया। इसमें सघन बस्तियों में एरियल बंच कडंक्टर लाइन डालने का काम प्रमुखता से कराया जाना था। पुरानी लाइनों को बदलने के साथ जरूरत पर भूमिगत लाइनें भी डालनी थी। 6.92 करोड़ रुपये से बिजली तंत्र सुधार की मंजूरी मिली। वर्ष 2017 में काम शुरू कराए गए। पूरा बजट खर्च हो गया। बिजली निगम के अधिकारियों को पर्यवेक्षण का दायित्व दिया गया लेकिन जिम्मेदारों ने ठीक से देखरेख नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस पर ठेकेदार ने मनमानी तरीके से काम कराया। लोगों का कहना है कि कई जगह जर्जर तारों को बदला नहीं जा सका। अब हालात ये हैं कि सिर पर लटक रहे जर्जर तारों के भरोसे बिजली आपूर्ति हो रही है। अकबरपुर के मुख्य बाजार में जर्जर तारों में बांस के टुकड़े बांधकर काम चलाया जा रहा है। जर्जर तारों की इस जोड़ जुगाड़ से राहगीरों के सिर पर करंट का खतरा बना है। नगर के सर्वेश कुमार, दीपक व रामजी आदि ने बताया कि जर्जर तारों की वजह से आए दिन फॉल्ट होते हैं और बिजली गुल रहती है। किसी भी समय जर्जर तार टूटकर गिरने का डर लगा रहता है।
...........................
केस एक :
फोटो- 15 अकबरपुर के अशोक नगर में लटकते जर्जर बिजली तार व तारों को टकराने से बचाने को बांधे गए बांस। संवाद
अशोक नगर की पूरी गली में झूल रहे जर्जर तार
अकबरपुर के अशोक नगर में पूरी गली में जर्जर तार झूल रहे हैं। कई इमारतों के पास से यह बिजली लाइन गुजरी है। बिजली निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बिजनेस प्लान के तहत एरियल बंच कंडक्टर लाइन बनाने का काम दूसरी बस्ती में कराया गया मगर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

...................
केस दो :
फोटो-16 अकबरपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रतिमा के पास जर्जर ओवर हेड बिजली के तार। संवाद
बांस के टुकड़े बांधकर तारों में दौड़ा रहे करंट
अकबरपुर सदर बाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रतिमा के पास ओवर हेड बिजली लाइन के तार जर्जर हैं। हालात ये हैं कि कई जगह तारों को जुगाड़ से जोड़ कर काम चलाया जा रहा है। झूलते तारों के बीच में बांस के टुकड़े लगाए गए हैं। तेज हवा चलने पर ये बिजली लाइन कई बार टूट चुकी है। आए दिन फाॅल्ट होते हैं।
..........................
वर्जन........
आईपीडीएस टाउन में जर्जर लाइनों को बदल दिया जाना चाहिए था। यह लाइनें क्यों नहीं बदलीं इसकी जानकारी नहीं है। अब बिजनेस प्लान में यह काम कराया जा सकता है। बिजनेस प्लान में वर्ष 2026-27 के प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। इसी में इन जर्जर लाइनों को एबीसी केबल में बदलने का प्रस्ताव कराकर प्राथमिकता से यह काम कराया जाएगा। - सुमित व्यास, अधीक्षण अभियंता विद्युत
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed