{"_id":"65315b6cef7b20b900060ec7","slug":"a-massive-fire-broke-out-due-to-short-circuit-in-the-forests-of-iit-2023-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: आईआईटी के जंगलों में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: आईआईटी के जंगलों में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से हुआ हादसा
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 19 Oct 2023 10:08 PM IST
सार
गुरुवार दोपहर दो बजे हॉल नंबर 11 के पास घने जंगलों से अचानक आग की तेज लपेट उठने लगी। जिससे आईटी कैंपस में अफरा- तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में आग बारासिरोही नहर के पास सड़क किनारे झाड़ियों तक पहुँच गई।
विज्ञापन
जंगलों में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आईआईटी कानपुर के हॉल नंबर 11 के पास के जंगल में गुरुवार दोपहर में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगते ही आईआईटी कैंपस में अफरा तफरी मच गई। धीमे-धीमे आग आईआईटी की बाउंड्री के बाहर बारासिरोही नहर के पास सड़क किनारे झाड़ियों तक पहुंच गई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर दो बजे हॉल नंबर 11 के पास घने जंगलों से अचानक आग की तेज लपेट उठने लगी। जिससे आईटी कैंपस में अफरा- तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में आग बारासिरोही नहर के पास सड़क किनारे झाड़ियों तक पहुँच गई। आग की लपटों से वाहनों की गति धीमी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईआईटी के सुरक्षा गार्डों ने आग की सूचना आईआईटी प्रशासन ,पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के थोड़ी ही देर में आईआईटी कैंपस की दमकल की एक व फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि आग सिर्फ झाड़ियां में लगी थी इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ है।