सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   A minor ran the car, a sculptor sleeping on a cot got trapped in the bonnet, death, people caught two minors

Kanpur: नाबालिग ने दौड़ाई कार, चारपाई पर सो रहा मूर्तिकार बोनट में फंसा...मौत, लोगों ने दो नाबालिगों को दबोचा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 09 Feb 2024 01:10 PM IST
सार

Kanpur News: पराग डेयरी चौकी के सामने तेज रफ्तार कार की टक्कर से मूर्तिकार की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाकाई लोगों ने दो नाबालिगों को दबोच लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंपा।

विज्ञापन
A minor ran the car, a sculptor sleeping on a cot got trapped in the bonnet, death, people caught two minors
kanpur accident - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में पराग डेयरी चौकी के पास बुधवार रात तेज रफ्तार कार सड़क किनारे चारपाई पर सो रहे मूर्तिकार को टक्कर मारते हुए मंदिर के चबूतरे से टकरा गई। मूर्तिकार कार के बोनट में फंसा रहा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में दो नाबालिग छात्र थे। स्थानीय लोगों ने दोनों को दबोच लिया और बांधकर जमकर पीटा। पुलिस ने दोनों दोस्तों को हिरासत में लेने के साथ ही कार भी कब्जे में ले ली है।

Trending Videos

देर रात करीब दो बजे एक कार दीप तिराहे से बर्रा बाईपास की ओर जा रही थी। पराग डेयरी चौकी के पास कार अचानक बेकाबू हो गई। कार ने सड़क किनारे चारपाई पर सो रहे राजस्थान के अजमेर निवासी कन्हैया लाल (50) को टक्कर मार दी। इससे कन्हैया लाल बोनट में फंस गए। कार डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे बने मंदिर के चबूतरे में जा घुसी। हादसे में कन्हैया लाल की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे लोग बाहर निकले और दोनों को पकड़ लिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

कार सवार दो नाबालिगों को मौके से हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहा है। तहरीर मिलते ही कार चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  -रविंद्र कुमार, डीसीपी साउथ

12वीं का छात्र बगैर बताए ले आया था मामा की कार
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि कार चकेरी निवासी 12वीं का छात्र चला रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह अक्सर ग्रांधीग्राम निवासी मामा अरुण कुमार मिश्रा की कार सीखने के लिए निराला नगर रेलवे ग्राउंड लेकर आता है। हादसे के दिन वह बिना बताए कार लेकर आया था। उसका सहपाठी थी साथ था। नाबालिग ने बताया कि डीसीपी कार्यालय के बाहर मैगी प्वाइंट में चाय पीने और मौज-मस्ती करने जा रहे थे।

छात्रों की उम्र की गणना के लिए मांगा आधार कार्ड
डीसीपी ने बताया कि छात्रों के परिजनों ने दोनों को नाबालिग होने का दावा किया है। इस पर उन्होंने दोनों के परिजनों से आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मांगे हैं।

हादसे के बाद पुलिस ने नहीं की कोई जांच
डीसीपी साउथ ने मामले की जानकारी मिलने के बाद गोविंद नगर थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। हादसे के बाद गोविंदनगर थाना प्रभारी ने कोई जांच नहीं की। यहां तक की हादसे वाले जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी नहीं खंगाला। एफआईआर दर्ज नहीं की। डीसीपी ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने और कार चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed