इटावा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के कृषि अभियंत्रण संकाय की पहल पर बुधवार शाम हार्वेस्ट हार्मोनिक्स, यूएसए कंपनी के साथ एक ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह और अधिष्ठाता डॉ. एन.के. शर्मा ने कंपनी प्रतिनिधियों के साथ किसानों की आय बढ़ाने और टिकाऊ खेती की संभावनाओं पर चर्चा की।
बैठक का मुख्य विषय था, कैसे बिना रसायन और उर्वरक के कृषि उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। कुलपति ने संकेत दिया कि भविष्य में विश्वविद्यालय और हार्वेस्ट हार्मोनिक्स के बीच समझौता हो सकता है, जिसके तहत वैज्ञानिक परीक्षण (ट्रायल्स) किए जाएंगे।
डॉ. एन.के. शर्मा ने कंपनी की तकनीक पर सवाल किए और कृषि अभियंत्रण संकाय में इसके वैज्ञानिक परीक्षण की अनुमति मांगी। यह तकनीक किसी भी सिंचाई प्रणाली के साथ इस्तेमाल की जा सकती है।
बैठक में हार्वेस्ट हार्मोनिक्स के सीईओ फ्रांसेस्को अर्लिया, वैज्ञानिक ट्रायल्स की निदेशक मेरी रोनाल्ड, निदेशक डॉ. दीप्तनु बानिक सहित विश्वविद्यालय के डॉ. केके पटेल, डॉ. टीके माहेश्वरी, डॉ. पीकेएस भदौरिया, डॉ. कौशल कुमार और डॉ. सर्वेश कुमार भी मौजूद रहे। (संवाद)