{"_id":"641b0a9f608b104ecf0bf066","slug":"advocate-and-pradhans-nephew-murdered-in-hardoi-attacked-with-banke-and-hit-with-screwdriver-then-crushed-wi-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hardoi Murder: अधिवक्ता और प्रधान के भतीजे की हत्या, बांके और पेंचकस से हमला, फिर बोलेरो से कुचला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi Murder: अधिवक्ता और प्रधान के भतीजे की हत्या, बांके और पेंचकस से हमला, फिर बोलेरो से कुचला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Wed, 22 Mar 2023 09:38 PM IST
विज्ञापन
सार
टोडरपुर ब्लॉक मुख्यालय से वापस लौटते समय दबंगों ने हमला किया। इसमें दो की मौत हो गई,जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बुधवार को दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।

घायल से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
हरदोई जिले के टोडरपुर ब्लॉक मुख्यालय से लौट रहे बाइक सवार अधिवक्ता और प्रधान के भतीजे व एक अन्य को बोलेरो सवार दबंगों ने रोक कर बांके से हमला किया और पेंचकस से ताबड़तोड़ कई वार किए। इसके बाद में बोलेरो से कुचल कर उन्हें खाई में फेंक दिया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
इसमें दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मझिला थाना के पारा गांव निवासी अधिवक्ता अमित शुक्ला (28) बुधवार को प्रधान नंदलाल कुशवाहा के भतीजे रमाकांत कुशवाहा (32) और उसी गांव के संतोष (30) के साथ सरकारी काम के सिलसिले में टोंडरपुर ब्लाक मुख्यालय गए हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां से दोपहर को तीनों लोग बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी बीच चठिया पुल के आगे गौटिया गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो सवार दबंगों ने उन्हें रोक लिया और दोनों में गाली-गलौज शुरू हो गई। उसके बाद उन बोलेरो सवार दबंगों ने बाइक सवार तीनों पर बांके से हमला कर दिया।
पेंचकस से वार कर, बोलेरो से कुचला
इतना ही नहीं उन तीनों पर पेंचकस से कई वार किए गए। उसके बाद बोलेरो से कुचलते हुए उन्हें खाईं में फेंक दिया। इसमें अधिवक्ता अमित शुक्ला और प्रधान के भतीजे रमाकांत कुशवाहा की मौत हो गई। जबकि संतोष कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इतना ही नहीं उन तीनों पर पेंचकस से कई वार किए गए। उसके बाद बोलेरो से कुचलते हुए उन्हें खाईं में फेंक दिया। इसमें अधिवक्ता अमित शुक्ला और प्रधान के भतीजे रमाकांत कुशवाहा की मौत हो गई। जबकि संतोष कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस बोली- चुनावी रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम
वारदात का पता होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संतोष को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि अमित शुक्ला की चुनावी रंजिश चल रही थी। इस के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
वारदात का पता होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संतोष को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि अमित शुक्ला की चुनावी रंजिश चल रही थी। इस के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।