सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   akhilesh yadav at orai

अखिलेश बोले- पीएम मोदी को गोद ले लिया तो हम कहां जाएंगे

टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर Updated Sat, 18 Feb 2017 05:55 PM IST
विज्ञापन
akhilesh yadav at orai
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
विज्ञापन
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को उरई में जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा तंज कसा। अखिलेश ने कहा गुजरात वालों को कुछ समझ नहीं आ रहा है। अखिलेश बोले ये दो कुनबों का गठबंधन नहीं, ये दो युवा नेताओंं का गठबंधन है।
Trending Videos


अखिलेश यही नहीं रुके, बोले पीएम मोदी बनारस में जाते है तो वहां की जनता के सामने कहते हैं मुझे गंगा मैया ने बुलाया है और जब अभी उत्तर प्रदेश में आए तो बोले यूपी ने मुझे गोद लिया है। खिल्ली उड़ाते हुए अखिलेश ने कहा अगर प्रधानमंत्री को गोद ले लिया तो हम लोग कहां जाएंगे। आगे बोले पीएम होकर वो कह रहे है थाने सपा के लोग चला रहे है। ऐसी बात उन्हें शोभा देती है क्या... 
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी ने कोई देश छोड़ा नहीं जहां वे घूमने न गए हो। मैं कहता हूं विदेश गए थो तो वहां से कुछ बेहतर योजनाएं ही अपने साथ ले आते। हम डायल 100 योजना अमेरिका से लेकर आए हैं। आने वाले समय में 100 नंबर पर लोगों को एंबूलेंस सेवा की तरह भरोसा होगा।

कांग्रेस से गठबंधन सवाल किए जा रहे हैं। दरअसल, हम लोगों ने कांग्रेस से दोस्ती इसलिए की ताकि सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता कब्जाने से रोका जा सके। अखिलेश बोले सपा ने कंजूस दिल से दोस्ती नहीं की बल्कि बड़े दिल के साथ कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है। यह दोस्ती लंबे वक्त तक कायम रहेगी।  
 

अपने विरोधियों को ललकारते हुए अखिलेश ने कहा जाओं और पता करो प्रदेश में प्रत्येक पढ़ने लिखने वालों बच्चों को लेपटॉप मिले या नहीं। जहां भी जरूरत रही हमने उन्हें पूरा किया। समाजवादी पेंशन देकर गरीबों को सहारा दिया। इतनी पेंशन कभी गरीबों को नहीं मिली होगी जितनी समाजवादी सरकार के दौरान मिली है। चुनाव के समय पर आंकलन करेंगे तो तमाम सरकारों और समाजवादी सरकार का काम देखने पर आपको खुद पता चल जाएगा। सपा ने जमीन पर जितना काम किया है उनता किसी दल ने नहीं किया है।  

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed