सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   akhilesh yadav comment on pm narendra modi

मोदी जी कहते हैं मुझे ब्लड प्रेशर नपवाना है, मैं कहता हूं मेरे प्रत्याशी डॉक्टर हैं: अखिलेश

टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर Updated Wed, 15 Feb 2017 10:14 AM IST
विज्ञापन
akhilesh yadav comment on pm narendra modi
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
विज्ञापन
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और बसपा पर चुटकी ली। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में आते हैं तो कहते हैं मुझे अपना ब्लड प्रेशर नपवाना है... मैं कहता हूं मेरे प्रत्याशी डॉक्टर हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़े सधे अंदाज में उन्होंने कहा बुआ जी की सरकार के लगवाए हुए हाथी जो खड़े थे वे अब तक खड़े हैं और जो बैठे हुए थे वे अब तक बैठे ही हैं। जनता से उन्होंने कहा ऐसी पत्थर वाली सरकार से बच कर रहना।    
Trending Videos

 

अखिलेश बोले हमने कभी वादा खिलाफी नहीं की

akhilesh yadav comment on pm narendra modi
डेमो
अपने संबोधन में अखिलेश ने कहा 100 नंबर की गाड़ियों से लोगों को बड़ी शिकायतें थी, हमारी सरकार ने उनकी इस शिकायत को दूर कर दिया। आज कोई भी बस 100 डॉयल करके देखे पुलिस उनकी चौखट पर होगी। अखिलेश बोले, समाजवादी सरकार ने जनता से किए अपने सभी वादों को पूरा कर दिखाया। हमारी सरकार ने कहा लेपटॉप बांटेगें तो वह वादा भी पूरा किया।

इसके अलावा सूबे के किसानों को सिंचाई मुहैया कराई। इस बीच अखिलेश ने जनता से पूछा क्या भाजपा ने एक भी काम किया..? अगर किया हो तो बताएं। आगे जोड़ते हुए अखिलेश बोले सच्चाई तो यह है कि भाजपा ने जमीन पर कोई कार्य नहीं किया। खाली रेडियो टीवी पर मन की बात की है। अखिलेश ने कहा हम तो कहते हैं जनता के मन की बात भी सुनो।

भाजपा सरकार के नोटबंदी के फैसले पर अखिलेश ने कहा भाजपा ने लोगों को अच्छे दिन लाने का सपना दिखाकर लाइन में लगा दिया लेकिन उन्हीं लाइनों में बहुत से लोग मारे गए। मोदी सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की। अखिलेश ने कहा समाजवादी सरकार ऐसे लोगों की मदद को आगे आई और ऐसे प्रत्येक परिवार को 2-2 लाख रुपए दिए गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन

गरीबों को 15 लाख रुपए देने की बात कही थी लेकिन क्या मिला...

akhilesh yadav comment on pm narendra modi
डेमो
अखिलेश बोले मोदी सरकार ने गरीबों को 15 लाख रुपए देने की बात कही थी लेकिन क्या उन्हें 15 रुपए भी मिले..? बैंक की लाइन में ही लगे-लगे एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। बैंक वालों ने उसका नाम खजांची रख दिया।
 

मोदी सरकार ने उसका भी जायजा नहीं लिया। अखिलेश बोले मुझे जब इस मामले का पता चला तो उस महिला के बारे में जानकारी निकलवाई और उसे 2 लाख रुपए दिए। अखिलेश बोले कम से कम उसे समाजवादी सरकार ने उसे छोटा खजांची तो बना ही दिया। 

अखिलेश बोले समाजवादी जो कहते हैं वो वादा पूरा करते हैं। कभी वादा खिलाफी नहीं की। आज प्रेदश में गंगा नदी पर विशाल पुल बन रहे हैं, सड़के, कॉलेज, अस्पताल बन रहे हैं। हर तरफ निर्माण कार्य चल रहा है। यह विकास नहीं तो और क्या है। 

अखिलेश बोले सपा ने महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम किया। महिलाओं को समाजवादी पेंशन दी हैं।आने वाले समय में 55 लाख महिलाओं को ओर पेंशन देने का काम करेंगे। उन्होंने प्रदेश की प्रत्येक महिला को 1000 रुपए बांटे जाने का वायदा किया। महिलाओं को प्रेशक कूकर देने की बात कही।

लोग हमें कहते हैं कांग्रेस से गठबंधन क्यों किया..?

akhilesh yadav comment on pm narendra modi
कायमगंज में जमा हुए सपा के समर्थक
इसके अलावा प्रदेश की गरीब जनता में 100 प्रतिशत मुफ्त राशन बांटने की बात भी कही। स्कूली बच्चों के पोषण के लिए दूध, एक लीटर घी और अंडा बांटे जाने का वायदा किया।
 
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए अखिलेश ने कहा हमारी सरकार ने पुलिस भर्ती आसान कर दी है। केवल 10वीं और 12वीं किए हुए युवा केवल दौड़कर दिखा देना उनको पुलिस में भर्ती कर लिया जाएगा। इसके अलावा कौशल विकास की योजना के माध्यम से रोजगार की तरफ युवाओं को ले जाने का काम भी हमारी सराकार कर रही है।   

अखिलेश बोले, लोग हमें कहते हैं कांग्रेस से गठबंधन क्यों किया..? हम कहते हैं हमारे नौजवान जब कभी जोश में होते हैं तो हाथ छोड़कर पैंडल मारकर रफ्तार से चले जाते हैं, ऐसे में साइकिल पर जब हाथ लग जाएगा तो साइकिल की रफ्तार क्या होगी सोचो... साइकिल की रफ्तार और बढ़ जाएगी। प्रदेश में विकास को और गति मिल जाएगी।



 

मोदी जी हमारे साथ लखनऊ मैट्रो में बैठना चाहते हैं...

akhilesh yadav comment on pm narendra modi
फर्रुखाबाद के कायमगंज में अखिलेश की रैली के दौरान जमा भीड़
अखिलेश ने अपने संबोधन में कायमगंज से सपा प्रत्याशी डॉक्टर सुरभी गंगवाल को जिताकर विधानसभा में भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा आधी आबादी सपा के प्रत्याशी को समर्थन देगी। अखिलेश ने कहा पहले चरण के मतदान में सपा सबसे आगे रही है तो अब दूरसे चरण में भी आगे रहेगी। इस पर जनता अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।

अखिलेश ने कहा मोदी जी हमारे साथ लखनऊ मैट्रो में बैठना चाहते हैं। हमने कहा वहां अभी मैट्रों की टेस्टिंग चल रही है। इस पर वे हंस दिए। लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम की हमारी सरकार ने लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में मेट्रों चलाकर दी है।  

अखिलेश बोले मोदी जी यूपी में आकर कहते हैं मुझे ब्लड प्रेशर नपवाना है... तो मैं कहता हूं मेरे प्रत्याशी डॉक्टर हैं। घबराइए मत वे आपक ब्लड प्रेशर देखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमसे भाजपा के लोग काम पूछते हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा काम देखना है तो लखनऊ एक्सप्रेस पर जाए और केवल 10 किलोमीटर चलकर देखें इसके बाद आपका खुद साइकिल का बटन दबाने का मन कर जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed