मोदी जी कहते हैं मुझे ब्लड प्रेशर नपवाना है, मैं कहता हूं मेरे प्रत्याशी डॉक्टर हैं: अखिलेश
अखिलेश बोले हमने कभी वादा खिलाफी नहीं की
इसके अलावा सूबे के किसानों को सिंचाई मुहैया कराई। इस बीच अखिलेश ने जनता से पूछा क्या भाजपा ने एक भी काम किया..? अगर किया हो तो बताएं। आगे जोड़ते हुए अखिलेश बोले सच्चाई तो यह है कि भाजपा ने जमीन पर कोई कार्य नहीं किया। खाली रेडियो टीवी पर मन की बात की है। अखिलेश ने कहा हम तो कहते हैं जनता के मन की बात भी सुनो।
भाजपा सरकार के नोटबंदी के फैसले पर अखिलेश ने कहा भाजपा ने लोगों को अच्छे दिन लाने का सपना दिखाकर लाइन में लगा दिया लेकिन उन्हीं लाइनों में बहुत से लोग मारे गए। मोदी सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की। अखिलेश ने कहा समाजवादी सरकार ऐसे लोगों की मदद को आगे आई और ऐसे प्रत्येक परिवार को 2-2 लाख रुपए दिए गए।
गरीबों को 15 लाख रुपए देने की बात कही थी लेकिन क्या मिला...
मोदी सरकार ने उसका भी जायजा नहीं लिया। अखिलेश बोले मुझे जब इस मामले का पता चला तो उस महिला के बारे में जानकारी निकलवाई और उसे 2 लाख रुपए दिए। अखिलेश बोले कम से कम उसे समाजवादी सरकार ने उसे छोटा खजांची तो बना ही दिया।
अखिलेश बोले समाजवादी जो कहते हैं वो वादा पूरा करते हैं। कभी वादा खिलाफी नहीं की। आज प्रेदश में गंगा नदी पर विशाल पुल बन रहे हैं, सड़के, कॉलेज, अस्पताल बन रहे हैं। हर तरफ निर्माण कार्य चल रहा है। यह विकास नहीं तो और क्या है।
अखिलेश बोले सपा ने महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम किया। महिलाओं को समाजवादी पेंशन दी हैं।आने वाले समय में 55 लाख महिलाओं को ओर पेंशन देने का काम करेंगे। उन्होंने प्रदेश की प्रत्येक महिला को 1000 रुपए बांटे जाने का वायदा किया। महिलाओं को प्रेशक कूकर देने की बात कही।
लोग हमें कहते हैं कांग्रेस से गठबंधन क्यों किया..?
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए अखिलेश ने कहा हमारी सरकार ने पुलिस भर्ती आसान कर दी है। केवल 10वीं और 12वीं किए हुए युवा केवल दौड़कर दिखा देना उनको पुलिस में भर्ती कर लिया जाएगा। इसके अलावा कौशल विकास की योजना के माध्यम से रोजगार की तरफ युवाओं को ले जाने का काम भी हमारी सराकार कर रही है।
अखिलेश बोले, लोग हमें कहते हैं कांग्रेस से गठबंधन क्यों किया..? हम कहते हैं हमारे नौजवान जब कभी जोश में होते हैं तो हाथ छोड़कर पैंडल मारकर रफ्तार से चले जाते हैं, ऐसे में साइकिल पर जब हाथ लग जाएगा तो साइकिल की रफ्तार क्या होगी सोचो... साइकिल की रफ्तार और बढ़ जाएगी। प्रदेश में विकास को और गति मिल जाएगी।
मोदी जी हमारे साथ लखनऊ मैट्रो में बैठना चाहते हैं...
अखिलेश ने कहा मोदी जी हमारे साथ लखनऊ मैट्रो में बैठना चाहते हैं। हमने कहा वहां अभी मैट्रों की टेस्टिंग चल रही है। इस पर वे हंस दिए। लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम की हमारी सरकार ने लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में मेट्रों चलाकर दी है।
अखिलेश बोले मोदी जी यूपी में आकर कहते हैं मुझे ब्लड प्रेशर नपवाना है... तो मैं कहता हूं मेरे प्रत्याशी डॉक्टर हैं। घबराइए मत वे आपक ब्लड प्रेशर देखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमसे भाजपा के लोग काम पूछते हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा काम देखना है तो लखनऊ एक्सप्रेस पर जाए और केवल 10 किलोमीटर चलकर देखें इसके बाद आपका खुद साइकिल का बटन दबाने का मन कर जाएगा।