{"_id":"6976400a6b1fd448c00da36e","slug":"banda-farmer-s-body-found-hanging-from-a-borewell-in-the-field-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda: खेत में बोर से लटकता मिला किसान का शव, परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda: खेत में बोर से लटकता मिला किसान का शव, परिजनों में मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:39 PM IST
विज्ञापन
मृतक सुधीर सिंह की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के रगौली गांव में एक किसान ने अपने खेत में लगे बोर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह जब अन्य किसान खेत में पानी लगाने पहुंचे, तो उन्होंने शव को देखा और परिजनों को सूचित किया। रगौली गांव निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि उनके चचेरे भाई सुधीर सिंह (32) ने शनिवार की रात किसी समय अपने खेत में बने बोर के लेंटर से निकली सरिया से मफलर के फंदा लगा लिया। सुबह गांव के भगवती प्रजापति जब खेत में पानी देने पहुंचे, तो उन्होंने सुधीर को फंदे से लटका हुआ देखा और परिजनों को सूचना दी।
Trending Videos
विक्रम सिंह ने बताया कि सुधीर सिंह रात करीब आठ बजे अपनी पत्नी शोभा देवी से यह कहकर घर से निकले थे कि वह गांव में घूमकर आ रहे हैं। रात में जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन भी नहीं उठाया। चचेरे भाई ने यह भी बताया कि सुधीर मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था। रुपये हारने से यह कदम उठाए जाने की आशंका है। बबेरू कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि परिजन मौत का कोई ठोस कारण नहीं बता पा रहे हैं। कुछ लोग मोबाइल पर गेम खेलने की बात कह रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
