{"_id":"69764186e271ff47230b3f5a","slug":"banda-reel-made-in-the-operation-theatre-doctor-s-social-media-post-goes-viral-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda: ऑपरेशन थियेटर में बनाई रील, डॉक्टर का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda: ऑपरेशन थियेटर में बनाई रील, डॉक्टर का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:46 PM IST
विज्ञापन
सार
डॉक्टर नीलम सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया। ऑपरेशन थियेटर में मरीज मौजूद फिर भी वीडियो बनाया गया।
ऑपरेशन थियेटर के अंदर रील बनाती डाक्टर व सहयोगी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऑपरेशन थियेटर (ओटी) के अंदर डॉक्टर और सहयोगी स्टाफ द्वारा रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर नीलम सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है। जिसमें ओटी के भीतर एक मरीज स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है और डॉक्टर व स्टाफ कैमरे के सामने रील बनाते दिख रहे हैं।
Trending Videos
ऑपरेशन थियेटर को संक्रमण मुक्त और अत्यंत अनुशासित क्षेत्र माना जाता है। जहां जरा सी चूक भी मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की भूमिका पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में डॉक्टर नीलम सिंह ने बताया कि यह एक डमी ओटी थी और वे खुद को तनाव से बचाने के लिए ऐसे वीडियो बनाते रहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रहा मरीज उनका ही स्टाफ सदस्य था। किसी की भावनाएं आहत न हों, इसलिए उन्होंने अपने अकाउंट से वीडियो डिलीट कर लिया है।
