सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Bhitargaon accident: Children started struggling when the bus filled with water fell into the ditch

UP: खंती में गिरी बस में भरा पानी तो छटपटाने लगे बच्चे, खिड़कियों से बिलखते बच्चों को देख दहल गया लोगों का दिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Thu, 11 Sep 2025 08:36 PM IST
सार

बाइक में टक्कर मारने के बाद बस पानी भरे खंती में पलट गई। 50 बच्चे फंस गए। बच्चों को ग्रामीणों ने निकाला। दुर्घटना साढ़-जहानाबाद मार्ग पर गोपालपुर गांव के पास हुई।

विज्ञापन
Bhitargaon accident: Children started struggling when the bus filled with water fell into the ditch
पानी भरे खंती में पलटी बस से बच्चों को निकालते ग्रामीण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साढ़-जहानाबाद मार्ग पर गोपालपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल की बस सामने से आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचलते अनियंत्रित होकर पानी भरे खंती में गिरकर पलट गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। पीछे बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। बस में 50 छात्र-छात्राएं सवार थीं। सभी में चीख पुकार मच गई।
Trending Videos


साढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास गुरुवार को खंती में गिरी स्कूली बस में पानी भरा तो उसके अंदर फंसे 50 बच्चे छटपटाने लगे। वह खिड़की से बचाने की गुहार लगा रहे थे। तभी वहां से निकल रहे तीन युवक पानी में उतरकर बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस दाैरान कापी, किताबें और टिफिन बाॅक्स पानी में उतराते दिखाई दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

Bhitargaon accident: Children started struggling when the bus filled with water fell into the ditch
पानी में डूबने से भीगे छात्रों के बस्ते - फोटो : अमर उजाला
डग्गामार बस को बना दिया स्कूली बस
हादसे के बाद अभिभावक प्रबंधतंत्र पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि मिथिलेश सिंह शिक्षा निकेतन में जुलाई से यही डग्गामार बस सुबह शाम बच्चों ला और ले जा रही थी। यातायात विभाग से पता चला कि बीते दिनों चालक के पास डीएल न हाेने पर चालान हुआ था। बस के अंदर हेल्पर या स्कूल का कोई शिक्षक या शिक्षिका भी नहीं थे। हादसे से सहमे बाहर खड़े बच्चों ने बताया कि बस में सीटों के अलावा बेंच डालकर भी बच्चों को बैठाया जाता है। रोजाना इस बस से करीब 60 बच्चे आते-जाते हैं। वहीं, विद्यालय प्रबंधक गोविंद सिंह ने बताया कि बस की आवश्यकता होने पर गांव की ही बस को किराये पर लगा लिया था।

 

Bhitargaon accident: Children started struggling when the bus filled with water fell into the ditch
मृतकों की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
बुधवार शाम ही जोधपुर से घर आया था
हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की माैत के बाद पालपुर गांव में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। मृतक सुरेश चंद्र निगम के तीन बेटे थे। इनमें मनीष उर्फ राजू और प्रमोद जोधपुर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। छोटा बेटा अमित घर में परचून की दुकान रखे है। दो बेटियों में बड़ी सोनी शादी के बाद भी तीन साल से मायके में ही रह रही है। छोटी बेटी प्रियंका प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए साढ़ कोचिंग करने जाती है। पत्नी शशी बेटे और पति की मौत से बेसुध है। बेटा मनीष बुधवार शाम ही जोधपुर से घर आया था। गुरुवार को पिता की आंख दिखाने शहर जा रहा था तभी हादसा हो गया और पिता-पुत्र की माैत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed