सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   BJP Vs SP, Yogi and Akhilesh in Kanpur today, the public meeting will compete with the road show

BJP Vs SP: कानपुर में आज योगी और अखिलेश, चुनावी मैदान में बढ़ी तपिश, जनसभा का मुकाबला होगा रोड शो से

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 09 May 2023 08:27 AM IST
सार

UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव के मैदान की तपिश में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अनुमान इसी से लग सकता है कि पक्ष और विपक्ष के नेताओं के चुभने वाले बयान सामने आ रहे हैं।ऐसे में आज कानपुर में सीएम योगी और अखिलेश यादव जनसभा करने पहुंच रहे हैं।

विज्ञापन
BJP Vs SP, Yogi and Akhilesh in Kanpur today, the public meeting will compete with the road show
योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कानपुर में होंगे। योगी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे सुबह 11.05 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। हेलीकॉप्टर से निराला नगर रेलवे मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर 11:20 पर आएंगे।

Trending Videos

यहां से सड़क मार्ग से डब्ल्यू ब्लॉक कामर्शियल मैदान में आयोजित जनसभा में 11:30 बजे पहुंचेंगे। 12:15 बजे तक रहेंगे। इसके बाद 12:25 बजे निरालानगर में बने हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से बांदा के लिए रवाना हो जाएंगे। बांदा में वह महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

अखिलेश यादव करेंगे रोड शो
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो में शामिल होंगे। उनका रोड शो दोपहर 2:15 बजे जाजमऊ से शुरू होगा। केडीए कालोनी जाजमऊ लालबंगला, हरजेंदरनगर, नरौना चौराहा, फूलबाग, बिरहाना रोड, नयागंज, कैनाल रोड, घंटाघर, संगीत, पी रोड, नाला रोड से रूपम चौराहा आएंगे। वे डेढ़ घंटे रोड शो करेंगे।

योगी की जनसभा को तैयार हुआ 60 फीट लंबा का मंच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंगलवार को केशव नगर के कमर्शियल ग्राउंड में होने वाली जनसभा के लिए 60 फीट लंबा, 40 फीट चौड़ा और छह फीट ऊंचा मंच बनाया गया है। मंच पर 25 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में हजारों लोगों के पहुंचने का अनुमान है।

पदाधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण किया
इस बीच सोमवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी विजय बहादुर पाठक, मानवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रकाश शर्मा, डॉ. वीना आर्या, सुनील बजाज, मोहित पांडेय, मनीष त्रिपाठी, सत्येन्द्र मिश्रा ने मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

अधिककारियों ने जांची सुरक्षा व्यवस्था
इस दौरान पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, जिलाधिकारी विशाख जी, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, एडीएम अतुल कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। साथ ही, पुलिस बल को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री के लिए कांशीराम में बना सेफ हाउस
निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को प्रस्तावित दौरे के क्रम में कांशीराम अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया है। इसके लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम के साथ फार्मासिस्ट और प्रशिक्षित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी के ब्लड ग्रुप के दो यूनिट भी सुरक्षित रखने के निर्देश हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed