सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Dumper rammed into ballast loaded truck from behind, drivers body trapped for eight hours, cleaners condition

Ghatampur Accident: गिट्टी लोड ट्रक में पीछे से घुसा डंपर, आठ घंटे फंसा रहा चालक का शव, क्लीनर की हालत गंभीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 18 Apr 2023 07:03 PM IST
सार

Kanpur News: सजेती थाना के समीप हाईवे पार्किंग पर सोमवार रात एक बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें गिट्टी लोड डंपर में तेज रफ्तार मौरंग लोड डंपर पीछे से जा घुसा। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि क्लीनर की हालत गंभीर है।

विज्ञापन
Dumper rammed into ballast loaded truck from behind, drivers body trapped for eight hours, cleaners condition
हादसे के बाद फैली पड़ी गिट्टी व मौके पर खड़ा क्षतिग्रस्त डंपर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में सजेती थाना के समीप स्थित कानपुर-सागर हाईवे पर वाहन पार्किंग पर खड़े गिट्टी लोड डंपर में तेज रफ्तार मौरंग लोड डंपर पीछे से जा घुसा। हादसे में डंपर के केबिन के परखच्चे उड़ गए। केबिन में चालक-क्लीनर समेत तीन लोग फंस गए।

Trending Videos

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे में गैस कटर से केबिन काटकर घायल क्लीनर को निकालकर सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। वहीं, चालक के शव को करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद गिट्टी लोड डंपर के ट्राला का पीछे का हिस्सा काटकर बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बिधनू थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव निवासी रोशन यादव का अविवाहित पुत्र ध्रुव यादव (22) उर्फ अंकित ट्रक चालक था। चालक ध्रुव मौरंग लदा ओवर लोड डंपर लेकर क्लीनर श्याम पांडेय के साथ कानपुर की ओर जा रहा था।

हादसे में केबिन के उड़े परखच्चे
सोमवार रात करीब एक बजे रास्ते में कानपुर-सागर राजमार्ग पर सजेती थाना के समीप हाईवे की पार्किंग में खड़े गिट्टी लोड डंपर में पीछे से डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में केबिन के परखच्चे उड़ गए। इससे क्षतिग्रस्त केबिन में फंसकर चालक की मौके पर मौत हो गई।

क्लीनर हैलट अस्पताल रेफर
वहीं, क्लीनर गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से एक तरफ का केबिन काटकर घायल क्लीनर को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कड़ी मशक्कत के बाद चालक को निकाला जा सका
सजेती थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त केबिन पीछे से दूसरे डंपर के ट्राला में बुरी तरह फंस गया था। इसके चलते काफी मशक्कत के बाद भी चालक के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं, ट्राला का पीछे का हिस्सा काटने के बाद आगे के डंपर को हटाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed