Ghatampur Accident: गिट्टी लोड ट्रक में पीछे से घुसा डंपर, आठ घंटे फंसा रहा चालक का शव, क्लीनर की हालत गंभीर
Kanpur News: सजेती थाना के समीप हाईवे पार्किंग पर सोमवार रात एक बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें गिट्टी लोड डंपर में तेज रफ्तार मौरंग लोड डंपर पीछे से जा घुसा। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि क्लीनर की हालत गंभीर है।
विस्तार
कानपुर में सजेती थाना के समीप स्थित कानपुर-सागर हाईवे पर वाहन पार्किंग पर खड़े गिट्टी लोड डंपर में तेज रफ्तार मौरंग लोड डंपर पीछे से जा घुसा। हादसे में डंपर के केबिन के परखच्चे उड़ गए। केबिन में चालक-क्लीनर समेत तीन लोग फंस गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे में गैस कटर से केबिन काटकर घायल क्लीनर को निकालकर सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। वहीं, चालक के शव को करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद गिट्टी लोड डंपर के ट्राला का पीछे का हिस्सा काटकर बाहर निकाला।
पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बिधनू थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव निवासी रोशन यादव का अविवाहित पुत्र ध्रुव यादव (22) उर्फ अंकित ट्रक चालक था। चालक ध्रुव मौरंग लदा ओवर लोड डंपर लेकर क्लीनर श्याम पांडेय के साथ कानपुर की ओर जा रहा था।
हादसे में केबिन के उड़े परखच्चे
सोमवार रात करीब एक बजे रास्ते में कानपुर-सागर राजमार्ग पर सजेती थाना के समीप हाईवे की पार्किंग में खड़े गिट्टी लोड डंपर में पीछे से डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में केबिन के परखच्चे उड़ गए। इससे क्षतिग्रस्त केबिन में फंसकर चालक की मौके पर मौत हो गई।
क्लीनर हैलट अस्पताल रेफर
वहीं, क्लीनर गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से एक तरफ का केबिन काटकर घायल क्लीनर को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कड़ी मशक्कत के बाद चालक को निकाला जा सका
सजेती थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त केबिन पीछे से दूसरे डंपर के ट्राला में बुरी तरह फंस गया था। इसके चलते काफी मशक्कत के बाद भी चालक के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं, ट्राला का पीछे का हिस्सा काटने के बाद आगे के डंपर को हटाया गया।