{"_id":"67193b5d7e99ecde4c0c02dc","slug":"farrukhabad-op-rajbhar-said-fake-currency-business-is-happening-under-the-guise-of-madrasas-2024-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: ओपी राजभर बोले- मदरसों की आड़ में हो रहा नकली नोटों का कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: ओपी राजभर बोले- मदरसों की आड़ में हो रहा नकली नोटों का कारोबार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 23 Oct 2024 11:37 PM IST
सार
सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज समाजवादी पार्टी का झोला ढाे रहा है।
विज्ञापन
फर्रुखाबाद पहुंचे ओपी राजभर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अमृतपुर में सभा के दौरान सपा मुखिया पर हमला बोला। कहा कि अखिलेश सरकार हिंदू-मुस्लिम दंगे कराकर राजनीति करती थी। मदरसों की आड़ में नकली नोटों का कारोबार किया जा रहा है। मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों की तरक्की हुई है। बहराइच की घटना और वायनॉड में प्रियंका के चुनाव लड़ने पर भी उन्होंने तंज कसा।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा सरकार में करीब 815 दंगे हुए थे। इन दंगों में लगभग 1300 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। सपा मुखिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश हिंदू-मुस्लिम और दंगे की राजनीति करते हैं। कहा कि नेपाल सीमा की ओर तराई क्षेत्रों के मदरसों में आतंक को बढ़ावा देने वाले लोग शरण पा रहे हैं।
बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हुई हत्या के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दंगे में कोई यादव मारा जाता तो अखिलेश यादव का बयान आता। उन्हें अन्य जातियों से कोई लेना-देना नहीं है। मुसलमानों ने सपा को बोरा भर-भरकर वोट दिया, अब खाली झोला लेकर घूम रहा है। वायनॉड में प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ें या लड़ाएं, इससे फर्क नहीं पड़ता। जनता का रुझान सत्ता की ओर होता है।
Trending Videos
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा सरकार में करीब 815 दंगे हुए थे। इन दंगों में लगभग 1300 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। सपा मुखिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश हिंदू-मुस्लिम और दंगे की राजनीति करते हैं। कहा कि नेपाल सीमा की ओर तराई क्षेत्रों के मदरसों में आतंक को बढ़ावा देने वाले लोग शरण पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हुई हत्या के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दंगे में कोई यादव मारा जाता तो अखिलेश यादव का बयान आता। उन्हें अन्य जातियों से कोई लेना-देना नहीं है। मुसलमानों ने सपा को बोरा भर-भरकर वोट दिया, अब खाली झोला लेकर घूम रहा है। वायनॉड में प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ें या लड़ाएं, इससे फर्क नहीं पड़ता। जनता का रुझान सत्ता की ओर होता है।