{"_id":"68446e7a7a9bf0404c03dad4","slug":"five-people-died-due-to-speed-of-uncontrolled-vehicles-accidents-happened-in-different-police-station-areas-2025-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur Accident: बेकाबू वाहनों की रफ्तार से पांच लोगों की गई जान, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Accident: बेकाबू वाहनों की रफ्तार से पांच लोगों की गई जान, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 07 Jun 2025 10:24 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
कानपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बेकाबू वाहनों की रफ्तार से हुए हादसों में पांच लोगों की जान चली गई। पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी देकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सचेंडी थानाक्षेत्र के किसाननगर में शुक्रवार देर रात भैरमपुर पुल पर लालेहपुर गांव निवासी प्रकाश गौतम के बेटे रामवीर (25) को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल से परिजनों को हादसे की जानकारी दी। रामवीर के बड़े भाई सिद्धिलाल ने बताया कि वह तीन भाइयों में छोटा था। एक प्राइवेट कंपनी में लोडिंग का काम करता था।
इसी प्रकार बिठूर थानाक्षेत्र में चौबेपुर के तातियागंज निवासी अजय कुमार के बेटे ओनिल (23) को शुक्रवार देर रात रामनगर के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पिता के अनुसार अनिल अपनी फुटवियर शॉप से वापस आ रहा था। आरोप लगाया कि बेटा आधा घंटे तक घटनास्थल पर पड़ा तड़पता रहा लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। क्षेत्रीय लोगों ने सड़क पर युवक को पड़ा देख हादसे की सूचना पुलिस को दी, तब उन लोगों को जानकारी हो सकी। बताया कि सालभर पहले ही ओनिल की शादी हुई थी। पत्नी पूजा और तीन माह का बेटा है।
वहीं, चकेरी थानाक्षेत्र में आरकेपुरम सनिगवां निवासी बाल सागर विश्वकर्मा की बेटी सुनीता (30) को किसी अज्ञात वाहन ने हाईवे पर टक्कर मार दी। वह प्रैक्टिकल देने नौबस्ता जा रही थी। इसी तरह नजीराबाद के हर्षनगर निवासी वृद्ध प्रकाश (66) बुधवार को बहू रीना के मायके जा रहे थे। नरवल मोड़ पर किसी तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। लोगों ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन पहचान न होने पर शव को मॉर्च्युरी में रखकर व्हॉट्सएप ग्रुपों में मृतक की फोटो शेयर की गई। बाद तीन दिन बाद परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और शिनाख्त की।
इसके अलावा बिधनू थानाक्षेत्र के दलनपुर निवासी किसान दयाराम (55) को शुक्रवार रात भवानीपुर के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। परिजन पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बेटे ने बताया कि वह सब्जी लेने के लिए निकले थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहनों का पता लगा रही है।
Trending Videos
इसी प्रकार बिठूर थानाक्षेत्र में चौबेपुर के तातियागंज निवासी अजय कुमार के बेटे ओनिल (23) को शुक्रवार देर रात रामनगर के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पिता के अनुसार अनिल अपनी फुटवियर शॉप से वापस आ रहा था। आरोप लगाया कि बेटा आधा घंटे तक घटनास्थल पर पड़ा तड़पता रहा लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। क्षेत्रीय लोगों ने सड़क पर युवक को पड़ा देख हादसे की सूचना पुलिस को दी, तब उन लोगों को जानकारी हो सकी। बताया कि सालभर पहले ही ओनिल की शादी हुई थी। पत्नी पूजा और तीन माह का बेटा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, चकेरी थानाक्षेत्र में आरकेपुरम सनिगवां निवासी बाल सागर विश्वकर्मा की बेटी सुनीता (30) को किसी अज्ञात वाहन ने हाईवे पर टक्कर मार दी। वह प्रैक्टिकल देने नौबस्ता जा रही थी। इसी तरह नजीराबाद के हर्षनगर निवासी वृद्ध प्रकाश (66) बुधवार को बहू रीना के मायके जा रहे थे। नरवल मोड़ पर किसी तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। लोगों ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन पहचान न होने पर शव को मॉर्च्युरी में रखकर व्हॉट्सएप ग्रुपों में मृतक की फोटो शेयर की गई। बाद तीन दिन बाद परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और शिनाख्त की।
इसके अलावा बिधनू थानाक्षेत्र के दलनपुर निवासी किसान दयाराम (55) को शुक्रवार रात भवानीपुर के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। परिजन पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बेटे ने बताया कि वह सब्जी लेने के लिए निकले थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहनों का पता लगा रही है।