{"_id":"6731c060a268fb6d7700acfa","slug":"ghatampur-criminals-looted-a-pickup-loaded-with-pan-masala-worth-seven-lakhs-2024-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghatampur: सात लाख कीमत का पान मसाला लदा पिकअप बदमाशों ने लूटा, चालक व परिचालक को जंगल में फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghatampur: सात लाख कीमत का पान मसाला लदा पिकअप बदमाशों ने लूटा, चालक व परिचालक को जंगल में फेंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 11 Nov 2024 02:16 PM IST
सार
Ghatampur News: सजेती के बरीपाल क्रॉसिंग के पास कार व लोडर सवार बदमाशों ने सात लाख कीमत का पान मसाला लदा पिकअप लूट लिया। चालक व परिचालक को कंठीपुर के जंगल में फेंक दिया।
विज्ञापन
लूट के शिकार चालक व खलासी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लगभग सात लाख की कीमत का पान एसएनके मसाला लादकर कानपुर से हमीरपुर जा रही पिकअप को कार और लोडर सवार बदमाशों ने शनिवार की देर रात सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल क्रॉसिंग के पास लूट लिया। चालक व खलासी को मारपीटकर कार में बैठा लिया और साढ़ थाना क्षेत्र के कंठीपुर के जंगल में फेंक दिया। इसके बाद खाली पिकअप घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव के पास छोड़कर भाग हो गए।
Trending Videos
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़े। कानपुर के गुजैनी निवासी चालक दीपक गुप्ता व परिचालक अंकित शर्मा शनिवार की रात पिकअप में पान मसाला लादकर कानपुर से हमीरपुर जा रहे थे। सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही कार और लोडर सवार बदमाशों ने पिकअप को रोक लिया। चालक व परिचालक की पिटाई कर कार में जबरन बैठा लिया। इसके बाद दोनों को साढ़ थाना क्षेत्र के कंठीपुर गांव के पास जंगल में फेंककर कार से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक व परिचालक ने रात में किसी तरह कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही सजेती व घाटमपुर की पुलिस ने घेराबंदी की। काफी मशक्कत के बाद घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव के पास खाली पिकअप बरामद हुई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। उधर, इस संबंध में एसएनके के डायरेक्टर कानपुर के जूही निवासी पवन गुप्ता ने पुलिस को पान मसाला से लदी पिकअप लूटने की तहरीर दी है। वहीं, इस बाबत एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। सर्विलांस व अन्य माध्यम से बदमाशों की तलाश की जा रही है।
