{"_id":"66adc336995bc26ada07bdce","slug":"ghatampur-school-bus-overturns-in-a-ditch-on-the-side-of-the-road-10-students-injured-2024-08-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ghatampur: सड़क किनारे खंती में पलटी स्कूल बस, 10 छात्र घायल, मची चीख-पुकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghatampur: सड़क किनारे खंती में पलटी स्कूल बस, 10 छात्र घायल, मची चीख-पुकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 03 Aug 2024 11:13 AM IST
सार
Ghatampur News: स्कूली बस हादसे का शिकार हो गई। घटना के वक्त बस में 40 बच्चे मौजूद थे। एक छात्र को अधिक चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामूली चोट आने पर अन्य बच्चे परिजनों के पहुंचने पर घर लौट गए।
विज्ञापन
खंती में पलटी स्कूल बस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर में चंवर गांव स्थित महात्मा गांधी एजुकेशन सेंटर की बच्चों को लेकर आ रही स्कूल बस नवेडी व चंवर के बीच खंती में पलट गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। बच्चों को बाहर निकाला गया। जिनमें एक छात्र व एक छात्रा को अधिक चोट आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामूली चोट आने पर अन्य बच्चे परिजनों के पहुंचने पर घर लौट गए। बताते हैं कि बस में करीब 40 बच्चे एलकेजी से लेकर इंटरमीडिएट तक के मौजूद थे। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
क्षेत्र के चंवर गांव में चल रहे महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज की बस आसपास के गांवों से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर कालेज आ रही थी। बच्चों को लेकर बस कुतबुद्दीनपुर पहुंची ही थी कि खंती में पलट गई। बस पलटने से बच्चों में मची चीख पुकार के बीच चालक सोनू तिवारी निवासी बक्सरा बस छोड़कर मौके से भाग गया। हादसा देख पहुंचे ग्रामीणों ने बस के अन्दर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। तब तक घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
Trending Videos
क्षेत्र के चंवर गांव में चल रहे महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज की बस आसपास के गांवों से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर कालेज आ रही थी। बच्चों को लेकर बस कुतबुद्दीनपुर पहुंची ही थी कि खंती में पलट गई। बस पलटने से बच्चों में मची चीख पुकार के बीच चालक सोनू तिवारी निवासी बक्सरा बस छोड़कर मौके से भाग गया। हादसा देख पहुंचे ग्रामीणों ने बस के अन्दर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। तब तक घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस पलटने की खबर मिलने पर बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। दस बच्चों में दो को छोड़कर बाकी को मामूली चोटें थीं। जिन्हें अभिभावक अपने साथ घर ले गए। एक कक्षा पांच के छात्र अवधेश पाल निवासी ग्राम न्यौरापारा को ज्यादा चोट थी। जिसे स्कूल मालिक सुनील साहू द्वारा कस्बे के शान्ती नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। वहीं कक्षा 11 की घायल छात्रा वर्षा कुशवाहा को सीएचसी ले जाया गया। बस ड्राइवर मौके से भाग गया है। थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि बस को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
मोबाइल पर गाना बदल रहे चालक से अनियंत्रित हुई बस
परिजनो के साथ घर पहुंचे बस में सवार रामपुर गांव के कक्षा 10 व नौ के छात्रों प्रांशु, दिव्या, आयुष व सुरजीत ने बताया कि चालक बस तेजी से चला रहा था। तभी वह मोबाइल पर गाना बदलने लगा व एक हाथ से स्टेयरिंग पकड़ रखी थी। उसी समय सड़क पर गड्ढा आने से बस एक तरफ जाने लगी। जब चालक ने एकदम से स्टेयरिंग काटी तो उसकी गुल्ली टूट गई और बस पलट गई। हालांकि पुलिस के अनुसार सड़क किनारे पहिया धंसने से बस पलटी है। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य शरद सचान ने बताया कि स्टेयरिंग की गुल्ली अचानक टूट जाने से बस पलटी है।
वहीं स्कूल के प्रबंधक सुनील साहू ने बताया कि जो बच्चे चोटिल दिखे सभी के इलाज की व्यवस्था की गई है। एक बच्चे को अधिक चोट होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया है। कुछ परिजन जल्दबाजी में बच्चों को लेकर चले गए थे। मां के साथ सीएचसी पहुंची छात्रा की भी जानकारी कराकर सभी की हर संभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चालक के पास लाइसेंस व बस के सभी कागज पूर्ण हैं। अभी तक तो यही है कि बस स्टेयरिंग की गुल्ली टूटने से पलटी है। यदि चालक की लापरवाही सामने आई तो अपने स्तर से उस पर कार्यवाही करेंगे।
परिजनो के साथ घर पहुंचे बस में सवार रामपुर गांव के कक्षा 10 व नौ के छात्रों प्रांशु, दिव्या, आयुष व सुरजीत ने बताया कि चालक बस तेजी से चला रहा था। तभी वह मोबाइल पर गाना बदलने लगा व एक हाथ से स्टेयरिंग पकड़ रखी थी। उसी समय सड़क पर गड्ढा आने से बस एक तरफ जाने लगी। जब चालक ने एकदम से स्टेयरिंग काटी तो उसकी गुल्ली टूट गई और बस पलट गई। हालांकि पुलिस के अनुसार सड़क किनारे पहिया धंसने से बस पलटी है। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य शरद सचान ने बताया कि स्टेयरिंग की गुल्ली अचानक टूट जाने से बस पलटी है।
वहीं स्कूल के प्रबंधक सुनील साहू ने बताया कि जो बच्चे चोटिल दिखे सभी के इलाज की व्यवस्था की गई है। एक बच्चे को अधिक चोट होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया है। कुछ परिजन जल्दबाजी में बच्चों को लेकर चले गए थे। मां के साथ सीएचसी पहुंची छात्रा की भी जानकारी कराकर सभी की हर संभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चालक के पास लाइसेंस व बस के सभी कागज पूर्ण हैं। अभी तक तो यही है कि बस स्टेयरिंग की गुल्ली टूटने से पलटी है। यदि चालक की लापरवाही सामने आई तो अपने स्तर से उस पर कार्यवाही करेंगे।
