{"_id":"669d4752f86c9badb10f4a60","slug":"ghatampur-woman-inspector-who-went-with-revenue-team-was-beaten-by-wife-of-a-soldier-2024-07-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ghatampur: राजस्व टीम के साथ गई महिला दरोगा को फौजी की पत्नी ने पीटा, रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghatampur: राजस्व टीम के साथ गई महिला दरोगा को फौजी की पत्नी ने पीटा, रिपोर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 21 Jul 2024 11:20 PM IST
सार
घाटमपुर के मूसानगर रोड ब्लॉक के पास प्लॉट के विवाद की जांच के लिए राजस्व टीम के साथ गई महिला दरोगा को फौजी की पत्नी ने पीट दिया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर थानाक्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम के साथ जमीन का चिह्नांकन कराने पहुंची महिला दरोगा से फौजी की पत्नी ने मारपीट कर दी। पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर महिला व उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घाटमपुर निवासी बदलू कुरैशी और उमर खां के बीच कोर्ट में वाद चल रहा था। कोर्ट ने राजस्व टीम को जमीन का चिह्नांकन करने के आदेश दिए थे।
आदेश का पालन कराने के दौरान लेखपाल ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया लेकिन एक पक्ष चिह्नांकन का विरोध कर रहा था। लेखपाल की रिपोर्ट पर कोर्ट ने चिह्नांकन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुहैया कराने के आदेश दिए। शनिवार शाम पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम ने मूसानगर रोड पर स्थित जमीन का चिह्नांकन किया और फिर एक पक्ष ने जमीन पर पिलर लगाना शुरू कर दिया। इस पर सैन्य कर्मी हसन की पत्नी रुबीना खातून ने विरोध शुरू कर दिया और पिलर लगाने वाले स्थान पर बैठ गई।
Trending Videos
आदेश का पालन कराने के दौरान लेखपाल ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया लेकिन एक पक्ष चिह्नांकन का विरोध कर रहा था। लेखपाल की रिपोर्ट पर कोर्ट ने चिह्नांकन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुहैया कराने के आदेश दिए। शनिवार शाम पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम ने मूसानगर रोड पर स्थित जमीन का चिह्नांकन किया और फिर एक पक्ष ने जमीन पर पिलर लगाना शुरू कर दिया। इस पर सैन्य कर्मी हसन की पत्नी रुबीना खातून ने विरोध शुरू कर दिया और पिलर लगाने वाले स्थान पर बैठ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला दारोगा शारदा देवी ने हटाने का प्रयास किया तो रुबीना ने दरोगा हाथापाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से रुबीना खातून और दारोगा शारदा देवी को अलग-अलग किया। विवाद के बाद कार्रवाई रुक गई और महिला दारोगा ने थाने पहुंचकर रुबीना के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने शारदा का मेडिकल कराया। हालांकि तब तक उसके बाद से रुबीना फरार हो गईं। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
कार्रवाई न होने से मनबढ़ हो रहे लोग
कभी गलत काम करने पर टोका-टाकी तो कभी धरना-प्रदर्शन के दौरान भीड़ को रोकने पर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही ग्वालटोली थाने में विधायक और उनके साथियों ने पुलिस के साथ जमकर अभद्रता की थी। लेकिन पुलिस कार्रवाई के बजाय बैकफुट पर आ गई थी। वहीं बिठूर में किशोर की पिटाई के मामले में भी पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा था। ऐसे मामलों में पुलिस के सख्त कार्रवाई न करने या बैकफुट पर आने की वजह से लोग मनबढ़ हो रहे हैं।
कभी गलत काम करने पर टोका-टाकी तो कभी धरना-प्रदर्शन के दौरान भीड़ को रोकने पर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही ग्वालटोली थाने में विधायक और उनके साथियों ने पुलिस के साथ जमकर अभद्रता की थी। लेकिन पुलिस कार्रवाई के बजाय बैकफुट पर आ गई थी। वहीं बिठूर में किशोर की पिटाई के मामले में भी पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा था। ऐसे मामलों में पुलिस के सख्त कार्रवाई न करने या बैकफुट पर आने की वजह से लोग मनबढ़ हो रहे हैं।
