सब्सक्राइब करें

संभव है 'अमर होने की ख्वाहिश', तमाम लोग कर चुके हैं ऐसा

शिखा पाण्डेय, अमर उजाला, कानपुर Updated Mon, 20 Nov 2017 01:54 PM IST
विज्ञापन
if you want to be immortal than do this work
डेमो पिक
जिसने दुनिया में जन्म लिया है उसे एक न एक दिन मरना ही है। फिर भी अमर होने की ख्वाहिश हर किसी की है। आज के आधुनिक युग में मेडिकल साइंस ने मनुष्य की इस ख्वाहिश को काफी हद तक पूरा कर दिखाया है।

जानें कैसे हो सकते हैं आप अमर........
Trending Videos
if you want to be immortal than do this work
देहदान संस्थान के संस्थापक मनोज सेंगर और उनकी पत्नी माध्वी सेंगर
यहां से शुरू हुई अमर करने की मुहिम 
यूपी के कानपुर शहर में लोगों को अमर करने की मुहिम युग दधीचि देहदान संस्थान व जीएसवीएम कॉलेज से शुरू हुई। वर्ष 2003 में इस मुहिम को शुरू किया गया। युग दधीचि देहदान संस्थान के संस्थापक मनोज सेंगर ने लोगों को देहदान के प्रति जागरुक करना शुरू किया। बताया कि मृत्यु के बाद देहदान करने से न सिर्फ मृतक का शरीर सालों तक सुरक्षित रखा रहता है बल्कि मेडिकल स्टूडेंट्स के डिसेक्शन में भी इसका इस्तेमाल होता है। एक व्यक्ति के अंगदान से 7 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। 

कैसे किया जाता है देहदान.... (आगे की स्लाइड में )

विज्ञापन
विज्ञापन
if you want to be immortal than do this work
देहदान के दौरान मौजूद मनोज सेंगर
नेचुरल डेथ पर ही देहदान संभव
जिन लोगों की नेचुरल डेथ होती है उन्हीं की देह का दान संभव है। एमबीबीएस स्टूडेंट्स इन प्रिजर्व्ड डेडबॉडीज का डिसेक्शन करते हैं। डेडबॉडी में कोई कट होगा तो प्रिजर्वेटिव इंजेक्ट करने पर सॉल्युशन बॉडी के बाहर आ जाएगा। इसलिए डेडबॉडी की पूरी तरह जांच करने के बाद ही उसे एक्सेप्ट किया जाता है। 
आखिर क्या है इसकी प्रक्रिया.... (आगे की स्लाइड में )
if you want to be immortal than do this work
देहदान
देह समर्पण संस्कार की प्रक्रिया
देहदान से पहले देह समर्पण संस्कार प्रक्रिया पूरी की जाती है। जाति-धर्म के हिसाब से इसकी प्रक्रिया अलग-अलग है। सबसे पहले परिवार के सदस्य कपूर का जलता दीपक हाथ में लेकर अग्नि मंत्र का उच्चारण करते हुए 7 फेरे लेते हैं। इसके बाद हाथों में फू ल लेकर बारी-बारी से मृत शरीर पर चढ़ाते हैं। इस समय पुष्पांजलि मंत्र भी पढ़ा जाता है। अंत में मृतक आत्मा की शांति के लिए वैदिक शांति पाठ किया जाता है। 

ये भी जानें (आगे की स्लाइड में )...
 

विज्ञापन
if you want to be immortal than do this work
देहदान
यह जानना है जरूरी
- देहदान मृत्यु के 12 से 14 घंटे के भीतर किया जाना चाहिए।   
- अब तक 2500 से अधिक लोग देहदान का संकल्प ले चुके हैं।
- 188 मृत देह विभिन्न मेडिकल कॉलेज में दान की जा चुकी हैं। 
- देहदान का संकल्प लेने वालों में 40 प्रतिशत महिलाएं हैं। 
- शास्त्रों में महर्षि दधीचि द्वारा असुरों के विनाश हेतु अपनी अस्थियां दान की गयीं थीं, इसे प्रथम देहदान माना गया है। 
- मृत देह को उचित तरीके से 3 वर्ष तक सुरक्षित रखा जा सकता है। 
- यह अभियान कानपुर से प्रारम्भ होकर इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, इटावा आदि जगहों पर जोर पकड़ रहा है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed