Kanpur Accident: खड़ी डीसीएम में घुसा बाइक सवार…हालत गंभीर, एनएचएआई की लापरवाही से हुआ हादसा, जांच शुरू
Kanpur News: महाराजपुर में प्रयागराज हाईवे पर बाइक सवार खड़ी डीसीएम में घुस गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। डीसीएम चालक के अनुसार, एनएचएआई की लापरवाही से हादसा हुआ है।
विस्तार
कानपुर के सरसौल कस्बे में महाराजपुर के पुरवामीर स्थित एमजीए कॉलेज के पास प्रयागराज हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार बाइक सवार खड़ी डीसीएम में पीछे से घुस गया, जिसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए। साथ ही, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मूल रूप से औंग़ थाना क्षेत्र के रहने वाले अमरजीत पुत्र श्याम (35) बुधवार की दोपहर गांव से राशन लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से गलाथा जा रहे थे। तभी पुरवामीर के एमजीए कॉलेज के पास देर रात से खड़ी डीसीएम में पीछे से अनियंत्रित होकर घुस गए।
युवक ने दिखाई मानवता
अमरजीत के पीछे चल रहे पेटीएम में काम करने वाले कानपुर निवासी दीपक ने घायल को हाईवे से हटाकर किनारे किया। अपने कपड़ों से उसका पैर और हाथ बांधा, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव न हो। इसके बाद एम्बुलेंस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया।
सामने आई एनएचएआई की लापरवाही
डीसीएम चालक महेश पांडेय ने बताया कि वह कानपुर से प्रयागराज जा रहा था। मंगलवार/बुधवार की मध्य रात्रि लगभग एक बजे डीसीएम के पिछले दोनों टायर पंचर हो गए थे, जो एक इंच भी आगे बढ़ने की स्थिति में नहीं थे। ऐसे में उसे मजबूरी में वाहन को हाईवे पर ही खड़ा करना पड़ा।
तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई
ऐसे में एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम द्वारा न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए और न ही स्टॉपर आदि लगाए गए। पेट्रोलिंग टीम वहीं से गुजरती रही, लेकिन किसी ने वाहन को किनारे करवाने की जहमत नहीं उठाई। पुलिस द्वारा डीसीएम को कब्जे में लिया गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।