{"_id":"675a4e2df45fce5fab08925a","slug":"kanpur-accident-dumper-dragged-bike-rider-for-8-km-man-died-bike-rider-stuck-in-dumper-2024-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: डंपर में फंसा बाइक सवार आठ किमी तक घिसटा... कई टुकड़ों में बंटा शव; कानपुर में दिल दहलाने वाला मंजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: डंपर में फंसा बाइक सवार आठ किमी तक घिसटा... कई टुकड़ों में बंटा शव; कानपुर में दिल दहलाने वाला मंजर
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 12 Dec 2024 08:55 AM IST
सार
कानपुर से रोंगटे खड़े करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक और उसपर सवार युवक डंपर में फंसकर आठ किमी घिसटता चला गया। युवक की मौत हो गई। उसका शव टुकड़ों में बंट गया।
विज्ञापन
Kanpur Accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर के घाटमपुर में बुधवार की रात तेज रफ्तार डंपर के अगले हिस्से में फंसकर बाइक सवार लगभग आठ किमी दूर घिसटता चला गया। लोगों के पीछा करने पर चालक वीरपुर गांव के पास डंपर खड़ा कर भाग निकला।
हादसे में युवक की मौत हो गई। क्षत-विक्षत हालत में शव को पुलिस ने समेटकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात एक बाइक सवार युवक घाटमपुर की ओर से पतारा कस्बे की ओर आ रहा था। पतारा में ही तेज रफ्तार जा रहे डंपर के अगले हिस्से में बाइक समेत युवक फंस गया। आसपास मौजूद लोगों ने डंपर को रोकने की कोशिश की।
इस पर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और बाइक समेत युवक को घसीटता हुआ तकरीबन सात-आठ किलोमीटर दूर भगा लग गया। लोगों को पीछे आता देख वीरपुर गांव के पास डंपर खड़ाकर चालक भाग गया।
Trending Videos
हादसे में युवक की मौत हो गई। क्षत-विक्षत हालत में शव को पुलिस ने समेटकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात एक बाइक सवार युवक घाटमपुर की ओर से पतारा कस्बे की ओर आ रहा था। पतारा में ही तेज रफ्तार जा रहे डंपर के अगले हिस्से में बाइक समेत युवक फंस गया। आसपास मौजूद लोगों ने डंपर को रोकने की कोशिश की।
इस पर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और बाइक समेत युवक को घसीटता हुआ तकरीबन सात-आठ किलोमीटर दूर भगा लग गया। लोगों को पीछे आता देख वीरपुर गांव के पास डंपर खड़ाकर चालक भाग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से डंपर में फंसी बाइक और युवक के शव को किसी तरह निकाला। बाइक के परखचे उड़ गए थे और घिसटने से शव जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच गया था।
आरटीओ पोर्टल पर नाम शुभम पता गोविंदनगर दिखा
पुलिस ने किसी तरह शव को समेट कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने जानने की कोशिश की तो आरटीओ के पोर्टल पर शुभम द्विवेदी, गोविंदनगर कानपुर का नाम शो हो रहा था। पुलिस के मुताबिक शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने किसी तरह शव को समेट कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने जानने की कोशिश की तो आरटीओ के पोर्टल पर शुभम द्विवेदी, गोविंदनगर कानपुर का नाम शो हो रहा था। पुलिस के मुताबिक शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।