Kanpur Accident: डंपर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को मारी टक्कर, भागने में एक को रौंदा…मौत, दो गंभीर घायल
Kanpur News: जाजमऊ के चुंगी चौराहे पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें डंपर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। इसके बाद भागने में एक को रौंदा डाला, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
विस्तार
कानपुर के जाजमऊ में चुंगी चौराहे के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसमें सवार दो युवक और किशोर उछलकर नीचे आ गिरे। डंपर चालक ने भागने के चक्कर में किशोर को रौंद दिया। घटना के बाद भीड़ लग गई।
ताड़बगिया में किराए के मकान में आदिल शेख (16) मां शालिया और बहन खुशी के साथ रह रहा था। वह बेल्ट के कारखाने में काम करता था। शनिवार की रात को आदिल दोस्त अशरफ और अरबाज के साथ बाइक से बिरयानी खाने के लिए जाजमऊ पुरानी चुंगी की ओर गया था।
आदिल उछलकर सड़क पर गिर पड़ा
बाइक अरबाज चला रहा था। बिरायनी खाकर लौटते समय वह जाजमऊ नई चुंगी मछली मंडी के पास पहुंचे थे। तभी रामादेवी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे आदिल उछलकर सड़क पर गिर गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं पकड़े जाने के डर से डंपर चालक ने डंपर को भगाया। वह आदिल को रौंदते हुए उन्नाव की तरफ भाग निकला। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।