Kanpur Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत…पति का इलाज जारी, चालक की तलाश
Kanpur News: चकेरी थानाक्षेत्र के चंदनपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति का इलाज जारी है।
विस्तार
कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह ड्यूटी जा रहे साइकिल सवार दंपती को चंदननगर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपती को अस्पताल पहुंचाया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार को कब्जे में ले लिया है।
मंगला विहार सेकेंड सनिगवां निवासी 48 वर्षीय शिवकुमार स्कूली बस चलाते हैं। पत्नी सियादुलारी (45) कबाड़ छांटने का काम करती थी। इकलौते बेटे अंकित ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे पिता मां को ड्यूटी पर छोड़ने के लिए एयरपोर्ट के पास अलौलापुरवा जा रहे थे। कांशीराम कालोनी से कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर चंदनपुर पहुंचे ही थे।
चालक कार छोड़कर मौके से भागा
तभी पीछे से आ रही तेज आवाज में गाना बजते 100 की स्पीड में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने साइकिल से टक्कर मार दी। दंपती गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने शोर मचाया तो पकड़े जाने के डर से चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला। अंकित ने बताया कि पुलिस की सूचना पर एचएएल में डयूटी से सीधा कांशीराम अस्पताल पहुंचे।
रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
वहां डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया। पिता का पैर टूटने के साथ अन्य जगह चोटें आने पर हालत गंभीर देखते हुए कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।
रफ्तार ले चुकी जानें
- तीन जून को वीआईपी रोड में रेव थ्री चौराहे पर कार की टक्कर से बाइक सवार आदित्य और रवि की मौत हो गई।
- 22 जून को ग्वालटोली के सिविल लाइंस में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई रिक्शा चालक संजय सोनकर की मौत हो गई।
- अप्रैल 2025 में कार रेसिंग के दौरान बाइक सवार नवीन विश्नोई की कार से कुचलकर मौत।
- अप्रैल 2025 में रेलबाजार में गश खाकर गिरे डिलीवरी बॉय की कार से कुचलने से मौत।
- जून 2024 को कंपनी बाग चौराहे पर कार सवार ने सींचपाल भोला तिवारी को कुचल दिया था।
- सितंबर 2024 में जाजमऊ के सरैंया में घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय सादिया को कार ने कुचला।
- अगस्त 2024 में किदवई नगर में कार सीख रहे नाबालिग छात्र ने स्कूटी में मारी टक्कर से भावना मिश्रा की मौत।
- सिंतबर 2024 में परमट मंदिर के पास सड़क पर सो रहे साधु दंपती को कार सवार ने कुचला, दोनों की मौत।