Kanpur Accident: छात्रों से भरी स्कूल बस बाइक से टकराकर खंती में पलटी, पिता-पुत्र की मौत...कई छात्र गंभीर घायल
Kanpur News: भीतरगांव में बच्चों से भरी स्कूल बस बाइक से टकराकर खंती में पलट गई। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे भी घायल हो गए।
विस्तार
कानपुर के भीतरगांव इलाके के साढ़-जहानाबाद मार्ग में गोपालपुर गांव के पास गुरुवार सुबह पौने आठ बजे बड़ा हादसा हो गया। बच्चों से भरी निजी स्कूल की डग्गामार बस सामने से आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचलते हुए अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती में जा पलटी। घटना में बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसे बीच में बैठी उनकी बेटी घायल हो गई। बस में पानी भरने से बैठे स्कूली बच्चे बस के अंदर छटपटाने लगे, जिन्हें गांव वालों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
साढ़ के गोपालपुर गांव स्थित मिथिलेश सिंह शिवमंगल सिंह इंटर कॉलेज की डग्गामार बस गुरुवार सुबह साढ़ की तरफ से करीब 40 बच्चों को भरकर स्कूल लौट रही थी। तभी पालपुर गांव निवासी राजू निगम (25) अपने पिता सुरेश निगम (59) और बहन प्रियंका (20) को साथ लेकर साढ़ निजी अस्पताल जा रहे थे। स्कूली बस गोपालपुर गांव के पहले बंबी के पास पहुंची। तभी तेज रफ्तार बच्चों से भरी बस बाइक सवारों को कुचलते हुए अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती में जा पलटी।
तोड़कर अंदर फंसे बच्चों काे बचाया
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया घटनास्थल में ही पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटी प्रियंका घायल हो गई। बेटी कस्बा साढ़ में प्रतियोगिता की कोचिंग पढ़ने जा रही थी। बस हादसे की जानकारी मिलते ही गोपालपुर, मनियापुर, साढ़, दौलतपुर, करचुलीपुर सहित आसपास गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन बस के शीशा तोड़कर अंदर फंसे बच्चों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
दोनों के शव रखकर लगाया जाम
हादसे में एक छात्रा गंभीर जख्मी है, जिसे भीतरगांव सीएचसी में भर्ती किया गया है। सूचना मिलते ही साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मृतक पिता-पुत्र के गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बता दें कि साढ़ के गोपालपुर के पास स्कूली बस पानीभरी खंती में पलटने के बाद युवकों ने सभी बच्चों को सुरक्षित निकालने में अपनी जान लगा दी। घटनास्थल में आधी बस पानी में डूब गई। बस में तकरीबन 40 से अधिक छोटे बड़े छात्र-छात्राएं सवार थे।
तीन दर्जन से अधिक बच्चों को बचाया
घटना के बाद पानी में बस भर गया। अंदर फंसे बच्चों में चीख पुकार मच गई। दस मिनट के अंदर दर्जनों युवक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने खंती में कूदकर पानी के अंदर आनन फानन बस के शीशा तोड़कर बच्चों को निकलना शुरू किया एक-एक कर सभी बच्चों को बाहर निकाला। अगर तत्काल रेस्क्यू के लिए ग्रामीण न जुटते तो हादसा एक भयानक रूप ले सकता था। बताया जाता है कि डग्गामार बस भी गोपालपुर गांव की ही है।