कानपुर हादसा: खाली सड़क पर किशोर ने नशे में दौड़ाई बाइक, चार साल के बच्चे को मारी टक्कर…मौत, दोनों हिरासत में
Kanpur News: सचेंडी थाना क्षेत्र के गज्जापुरवा इलाके में नशे में बाइक सवार ने मासूम को रौंद दिया। बाइक में फंसकर बच्चा 25 फीट दूर गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
विस्तार
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में नशे में धुत बाइक सवार किशोरों ने घर के बाहर सड़क पर खड़े चार वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी। टक्कर से बच्चा 25 फीट तक घिसटता हुआ गड्ढे में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साई भीड़ ने आरोपी किशोरो को पकड़कर पीट दिया। इस बीच पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले जाने लगी, तो लोग नाराज हो गए।
लोगों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद डीसीपी पश्चिम ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने देर शाम बच्चे के पिता की तहरीर पर बाइक चला रहे किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
खाली सड़क पर तेज गति से चला रहा था बाइक
गज्जापुरवा निवासी कोमल सिंह भीमसेन के पंचमपुरवा स्थित झुनझुनवाला कंपाउंड में काम करते हैं। कोमल ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे उनका बेटा हिमांशु (4) घर के बाहर से गुजरने वाली सचेंडी-भीमसेन रोड के किनारे खड़ा था। सुबह के समय खाली सड़क पर तेज गति से कैंधा की ओर से 16 वर्षीय दोस्त के साथ आ रहे नशे में धुत अपाचे सवार 17 वर्षीय किशोर ने हिमांशु को टक्कर मार दी।
ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हिमांशु करीब 25 फीट तक घिसटते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। गर्दन की हड्डी टूटने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक सवार दोनों किशोर भी सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया। सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर बाइक चला रहे किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे व उसके साथी को हिरासत में लिया गया है।