Kanpur Accident: डंपर और बस की टक्कर से दो की मौत, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटना
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हुए। इनमें दो लोगों की मौत हो गई। इन हादसों से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस घटनाओं की जांच कर रही है।
विस्तार
कानपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार रात हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हंसपुरम नौबस्ता निवासी 50 वर्षीय मोहन सिंह सीसामऊ बाजार में एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में सेल्समैन थे। शनिवार रात दुकान बंद करवाने के बाद वह साइकिल से घर लौट रहे थे।
बसंत विहार चौराहे पर पहुंचे ही थे कि नौबस्ता बाईपास से हमीरपुर की ओर तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे मोहन काफी दूर जाकर गिर गए। हादसे में उनकी मौत हो गई। मृतक मोहन के भाई सुमेर सिंह, सोहन सिंह व रघुवीर सिंह ने बताया कि वह तीसरे नंबर के थे।
घटना के बाद पत्नी सुनीता, बेटे यश व बेटी गौरी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, अर्मापुर थाना क्षेत्र में मूलरूप से जालौन के डिकौली माधौगढ़ के रहने वाले विजय करन सिंह (36) काकादेव में किराये पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
पुलिस हादसों की जांच में जुटी
शनिवार देर शाम वह बाइक से जा रहा था, तभी अर्मापुर स्थित पीजी कॉलेज के सामने तेज रफ्तार स्कूली बस ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घटनाओं की जानकारी से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामलों की जांच में जुट गई है।