Kanpur Agrijunction: कृषि विभाग सभी ब्लॉक में खोलेगा कृषि केंद्र, वन स्टॉप शॉप पर मिलेंगी ये सुविधाएं
कृषि विभाग जिले के हर ब्लॉक में कृषि केंद्र खोलेगा। इस वन स्टॉप शॉप पर किसानों को कृषि संबंधी हर सुविधा मिलेगी। इसमें अच्छी गुणवत्ता वाली खाद, बीज, फसल संबंधी सलाह आदि शामिल है।
विस्तार
कानपुर में किसानों को एक ही जगह पर खेती से जुड़ी सलाह और कृषि उत्पाद मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग जिले के सभी ब्लॉक में कृषि केंद्र (एग्रीजंक्शन) खोलेगा। इन केंद्रों में वन स्टॉप शॉप के रूप में किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
केंद्रों में कृषि क्षेत्र से स्नातक युवा जिसे कृषि, उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन आदि की जानकारी होगी उन्हें तैनात किया जाएगा। शुरुआती दौर में जिले में नौ केंद्र स्थापित किए जाएंगे जहां नौ युवाओं को नियुक्ति दी जाएगी।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी लाभार्थियों का चयन करेगी। उप निदेशक कृषि चौधरी अरुण कुमार ने बताया कि कृषि व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक व प्रमाण पत्र 14 फरवरी से पहले कृषि भवन में आवेदन कर सकते हैं।
किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं
इन वन स्टॉप शॉप पर किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक, माइक्रो न्यूट्रिएंट्स, वर्मी कंपोस्ट उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत उर्वरक की मात्रा के बारे में सलाह दी जाएगी। छोटे कृषि यंत्रों को किराए पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही कृषि क्षेत्र की नई तकनीक के बारे में भी किसानों को बताया जाएगा।