सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur CSA Vice Chancellor resigns handed over charge to Divisional Commissioner reprimanded by Governor

Kanpur: सीएसए कुलपति का इस्तीफा…मंडलायुक्त को सौंपा कार्यभार, दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने लगाई थी फटकार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 29 Oct 2025 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: सीएसए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वीकार कर लिया। उनके इस्तीफे की वजह 18 सितंबर को दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा मंच से परिसर की गंदगी और अव्यवस्था पर व्यक्त की गई नाराजगी बताई जा रही है।

Kanpur CSA Vice Chancellor resigns handed over charge to Divisional Commissioner reprimanded by Governor
डॉ. आनंद कुमार सिंह - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जैसा तय था आखिरकार चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने 13 अक्तूबर को इस्तीफा दिया था, जिसे मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 15 दिन बाद स्वीकार कर लिया। उन्होंने अग्रिम आदेश या छह माह की अवधि या नियमित कुलपति की नियुक्ति तक मंडलायुक्त को वीसी के पद का कार्यभार सौंपा है। विश्वविद्यालय प्रशासन में इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा का माहौल है।


भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक बागवानी पद पर कार्यरत डॉ. आनंद कुमार सिंह ने सीएसए में 26 मई 2023 को कुलपति का पद भार ग्रहण किया था। इस दौरान उन्होंने संस्थान के प्लेसमेंट, शिक्षकों की भर्ती, रिसर्च पर काफी काम किया। जापान के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर विवि में नई तकनीक भी लेकर आए। हाल ही में 18 सितंबर को हुए दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्रों को पदक देने के बाद अपने अध्यक्षीय भाषण में विश्वविद्यालय परिसर में गंदगी और अव्यवस्था को लेकर मंच से ही नाराजगी जताई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

टीम ने स्वच्छता को लेकर फिर चेताया था
समारोह में मौजूद कुलपति और अधिकारियों को राज्यपाल ने साफ-सफाई पर फटकार लगाते हुए कहा था कि कृषि विवि होने के बावजूद परिसर की स्थिति निराशाजनक है। आर्गेनिक खेती न करने पर भी काफी सुनाया था। इसी के बाद से कुलपति के इस्तीफे की अटकलें शुरू हो गई थीं। दीक्षांत के बाद अक्तूबर के पहले सप्ताह में राज्यपाल दोबारा शहर आई थीं। इस दौरान उनकी टीम ने एक फिर साफ सफाई को लेकर सीएसए का दोबारा निरीक्षण और बैठक की थी। इसमें टीम ने स्वच्छता को लेकर फिर चेताया था। इसी बीच कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने 13 अक्तूबर को इस्तीफा सौंप दिया। इसे राज्यपाल ने 28 अक्तूबर को स्वीकार कर मंडलायुक्त को चार्ज सौंपा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed