जगन्नाथ यात्रा विवाद: महंत बोले- कार्रवाई नहीं हुई…तो नहीं निकलेगी यात्रा, इंस्पेक्टर को निलंबित करने पर अड़े
Kanpur News: जगन्नाथ यात्रा में बवाल के विरोध में लोगों ने नयागंज चौराहा पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया है। लोग बादशाहीनाका इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह को निलंबित करने की बात पर अड़े हैं।
विस्तार
कानपुर में जगन्नाथ यात्रा में पुलिस द्वारा महंत से अभद्रता को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। नयागंज चौराहे पर धरने पर बैठे लोगों ने विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया है। साथ में महंत कृष्ण दास महाराज और जितेंद्र दास महाराज भी पाठ करते रहे।
आक्रोशित लोग पीपल वाली कोठी चौराहे पर धरना दे रहे हैं। कृष्ण दास महाराज ने कहा कि अगर एक घंटे में कार्रवाई नहीं हुई और पुलिस प्रशासन में कोई निर्णय नहीं लिया, तो 200 साल पुरानी रथ यात्रा नहीं निकलेगी। साथ ही हम जेल भरो आंदोलन करेंगे।
नयागंज मार्केट बंद करने का आह्वान
वहीं, नाराज व्यापारियों ने नयागंज मार्केट बंद करने का आह्वान किया है। विवाद की सूचना पर एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार, एसीपी चकेरी अभिषेक पांडे, एसीपी कलेक्टरगंज आशुतोष सिंह, चकेरी इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला पहुंचे।
इंस्पेक्टर को निलंबित करने पर अड़े हैं लोग
उन्होंने धरने पर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास किया, तो लोगों ने पहले बादशाहीनाका इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह को निलंबित करने की बात कही। पुलिस लोगों से बातचीत कर विवाद सुलझाने का प्रयास कर रही है।