{"_id":"686022fab6b7d262cf0c190d","slug":"kanpur-lord-jagannath-came-out-to-give-darshan-to-the-devotees-2025-06-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: भक्तों को दर्शन देने निकले भगवान जगन्नाथ, जगह-जगह पुष्पवर्षा व जयकारे लगाकर किया गया स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: भक्तों को दर्शन देने निकले भगवान जगन्नाथ, जगह-जगह पुष्पवर्षा व जयकारे लगाकर किया गया स्वागत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 28 Jun 2025 10:48 PM IST
सार
Kanpur News: श्रीजगन्नाथ सेवा समिति ने मार्बल मार्केट से रथयात्रा निकाली। जयकारे लगाकर रथयात्रा का स्वागत किया गया।
विज्ञापन
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
श्री जगन्नाथ सेवा समिति की ओर से मार्बल मार्केट न्यू मेडिसिन सेंटर से भगवान जगन्नाथ की 23वीं रथयात्रा निकाली गई। भगवान की आरती के साथ रथयात्रा की शुरुआत हुई। रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ, बहन शुभद्रा और भ्राता बलभद्र भक्तों को दर्शन देने निकले। जगह-जगह जयकारों और पुष्पवर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया गया।
Trending Videos
रथयात्रा में झूमे भक्त
- फोटो : अमर उजाला
रथयात्रा में शामिल मिशन सिंदूर की झांकी, रामलला, राधा-कृष्ण, विष्णु भगवान के 12 अवतार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। महिला मंडल की सदस्य एक ही रंग के परिधान पहनकर नृत्य व भजन गाते हुए चल रही थीं। शुभ शुभ दिन आया, जय जगन्नाथ हमें रहना चरणों में जैसे भजनों पर भक्त झूमते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा
- फोटो : अमर उजाला
रथयात्रा के समापन पर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। यहां पर संयोजक अलंकार ओमर, अध्यक्ष हर्षित ओमर, महामंत्री पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला, प्रचार मंत्री आयुष गुप्ता, शास्वत ओमर, रुद्राक्ष ओमर, महिला मंडल की श्वेता ओमर, अंशु, संगीता, साधना, आकांक्षा, कंचन, रचना, समता, सोनिका आदि रहीं।
जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई
- फोटो : अमर उजाला
झांकियों ने किया आकर्षित
कानपुर जनरलगंज स्थित श्री उमा जगदीश मंदिर की जगन्नाथ रथयात्रा शाम छह धनकुट्टी से निकली। शोभायात्रा में भगवान की विभिन्न झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही थीं। स्वामी जगन्नाथ के भजनों पर भक्त झूमते हुए चल रहे थे।
कानपुर जनरलगंज स्थित श्री उमा जगदीश मंदिर की जगन्नाथ रथयात्रा शाम छह धनकुट्टी से निकली। शोभायात्रा में भगवान की विभिन्न झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही थीं। स्वामी जगन्नाथ के भजनों पर भक्त झूमते हुए चल रहे थे।
जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई
- फोटो : अमर उजाला
कलक्टरगंज, शक्कर पट्टी, नयागंज, किराना बाजार, सराफा बाजार होते हुए वापस जनरलगंज स्थित मंदिर आकर समाप्त हुई। यहां पर रथयात्रा संयोजक गोपाल कृष्ण गुप्ता, भोला नाथ गुप्ता, अरविंद, दीपक, जगदीश, अरुण कुमार, बिहारी लाल, राजू रतन कुमार, बाल कृष्ण, भरत लाल गुप्ता, पार्षद शिवम दीक्षित, अमित गुप्ता आदि रहे।