सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Lord Jagannaths Rath Yatra will be taken out today women will become charioteers again

Kanpur: आज निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, फिर सारथी बनेंगी महिलाएं…श्रद्धालुओं को मिलेगा भंडारा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 27 Jun 2025 09:41 AM IST
सार

Kanpur News: रथयात्रा मंदिर से शुरू होकर लाल बंगला मार्केट, सब्जी मंडी, एन टू रोड होते हुए वापस मंदिर परिसर आएगी, जहां महाप्रसाद वितरण किया जाता है। इसके बाद में श्रद्धालुओं को भंडारा कराया जाएगा।

विज्ञापन
Kanpur Lord Jagannaths Rath Yatra will be taken out today women will become charioteers again
जगन्नाथ का रथ फूलों से सजाती महिलाएं - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में लालबंगला के शिवकटरा से शुक्रवार को महिलाएं भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालेंगी। शहर की यह पहली रथयात्रा है, जिसकी बागडोर महिलाएं संभालती हैं। रथ की रंगाई-पुताई, सजावट और रथयात्रा की व्यवस्थाएं महिलाएं ही देखती हैं। शिवकटरा में इस बार रथयात्रा का 17वां आयोजन हो रहा है।

Trending Videos

दुर्गा हाउसिंग सोसाइटी स्थित श्रीश्री गौरांग महाप्रभु मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा का दायित्व दुर्गा महिला मंडल की पदाधिकारी उठाती हैं।  अध्यक्ष ऊषा सब्बरवाल ने बताया कि मंदिर की सजावट, रथ व झांकियां को तैयार करने और महाप्रसाद की व्यवस्था का काम मंडल की महिलाएं ही उठाती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur Lord Jagannaths Rath Yatra will be taken out today women will become charioteers again
भगवान जगन्नाथ मंदिर - फोटो : amar ujala

श्रद्धालुओं को कराया जाएगा भंडारा
रथयात्रा में ढोल-नगाड़े के साथ सात रथ चलते हैं। इनमें एक रथ पर भगवान जगन्नाथ, बहन शुभद्रा और बालभद्र सवार होते हैं।  अन्य रथों पर राम दरबार, कृष्ण दरबार, भगवान शिव, काली मां का दरबार होता है। खास बात यह कि रथ को महिलाएं ही खींचती हैं। रथयात्रा मंदिर से शुरू होकर लाल बंगला मार्केट, सब्जी मंडी, एन टू रोड होते हुए वापस मंदिर परिसर आएगी, जहां महाप्रसाद वितरण किया जाता है। बाद में श्रद्धालुओं को भंडारा कराया जाएगा।

Kanpur Lord Jagannaths Rath Yatra will be taken out today women will become charioteers again
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा (फाइल फोटो) - फोटो : amar ujala

व्यवस्थाओं की बागडोर इनके जिम्मे
अध्यक्ष ऊषा सब्बरवाल, उपाध्यक्ष शालिनी दुग्गल, सचिव पूनम कपूर, सहयोगी स्वाती कपूर, रेखा गुप्ता, प्रेमा चौधरी, सुमन चौधरी, गुड्डी, सोनिया व शालिनी।

Kanpur Lord Jagannaths Rath Yatra will be taken out today women will become charioteers again
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा (फाइल फोटो) - फोटो : amar ujala

आठ दिन ननिहाल में रहेंगे भगवान
रथयात्रा के वापस आने के बाद मंदिर परिसर में ही बनाए गए ननिहाल में भगवान विराजमान होंगे और आठ दिन तक ननिहाल में ही रहेंगे। बाद में पूजन, आरती के बाद उन्हें पुन: अपने स्थान पर विराजमान किया जाएगा।

Kanpur Lord Jagannaths Rath Yatra will be taken out today women will become charioteers again
नवीन सब्बरवाल - फोटो : amar ujala

वर्ष 2008 में हुई थी शुरुआत
वर्ष 2008 में रथयात्रा की शुरुआत ऊषा सब्बरवाल के पति नवीन सब्बरवाल ने की थी। उन्होंने अपने हाथों से लकड़ी का रथ तैयार किया थो, जो आज तक रथयात्रा में शामिल होता है। उन्होंने 11 साल तक सोसाइटी की महिलाओं से ही रथयात्रा निकलवाई। अब इसकी कमान ऊषा संभालती हैं।

Kanpur Lord Jagannaths Rath Yatra will be taken out today women will become charioteers again
रथयात्रा मार्ग का निरीक्षण करते महापौर प्रमिला पाण्डेय , नगर आयुक्त सुधीर कुमार व अन्य - फोटो : amar ujala

जगन्नाथ रथयात्रा मार्ग पर बिजली व्यवस्था हो दुरुस्त
महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने गुरुवार सुबह जगन्नाथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही मोहर्रम की तैयारियों की भी जानकारी ली। अधिकारियों के साथ जनरलगंज पहुंचीं महापौर ने रथयात्रा के मार्ग एक्सप्रेस रोड, नयागंज, सिरकी मोहाल, चटाई मोहाल, कमला टावर, धनकुट्टी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने और पैचवर्क कराने के निर्देश दिए। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके बाद अधिकारियों के साथ पटकापुर व परेड गईं और मोहर्रम के जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed