कानपुर मनरेगा घोटाला: एक ही फोटो से कई दिन तक लगाई हाजिरी; चार सचिव दोषी…तीन बीडीओ को सौंपी जांच
Kanpur News: कानपुर में एक ही फोटो से मनरेगा की फर्जी हाजिरी लगाने वाले चार सचिव दोषी मिले हैं। सीडीओ के आदेश पर तीन बीडीओ विस्तृत जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपेंगे।
विस्तार
कानपुर जिले के तीन ब्लाॅकों की चार ग्राम पंचायतों में एक ही फोटो से कई दिन तक हाजिरी लगाने के मामले की जांच में चार सचिव दोषी पाए गए। सीडीओ दीक्षा जैन ने डीडीओ विजय कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीडीओ ने मामले की जांच के लिए तीन बीडीओ (सरसौल, पतारा, बिधनू) से जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। रिपोर्ट आते ही सख्त कार्रवाई होगी।
अमर उजाला ने मनरेगा...एक फोटो से तीन ब्लाॅकों में मजदूरी अपलोड शीर्षक से दो ब्लाॅकों में मनरेगा हाजिरी में किए जा रहे फर्जीवाड़े की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेकर सीडीओ ने जांच कराई तो पता चला कि बिधनू ब्लाॅक की कोरियां ग्राम पंचायत, बिल्हौर की सिंहरामऊ और निवादा धमनू ग्राम पंचायत में अलग-अलग कार्यों में एक ही फोटो अपलोड कर ऑनलाइन मनरेगा हाजिरी लगाई गई।
एक ही फोटो से तीन दिन की हाजिरी लगा दी
इसके साथ शिवराजपुर ब्लाॅक की कमालपुर ग्राम पंचायत में एक ही फोटो से तीन दिन की हाजिरी लगा दी। जिनके नाम हाजिरी में दर्ज हैं उतने मजदूर फोटो में नहीं दिख रहे थे। उपायुक्त मनरेगा की जांच में बिल्हौर ब्लाॅक के सचिव नरेंद्र वर्मा, रोहन कनौजिया और शिवराजपुर ब्लाॅक के सचिव राजकमल कटियार और बिधनू की कोरियां ग्राम पंचायत के सचिव पीएन गोस्वामी दोषी मिले।
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
सीडीओ के निर्देश पर डीडीओ ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर बीडीओ सरसौल निशांत राय को बिल्हौर की सिंहुरामऊ में जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, निवादा धमनू की जांच पतारा बीडीओ शिवनरेश को और शिवराजपुर के कमालपुर की जांच घाटमपुर बीडीओ आशीष मिश्रा को करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
एक ही फोटो से कई दिन की हाजिरी लगाने के मामने में चार सचिव दोषी पाए गए हैं। डीडीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। -दीक्षा जैन, सीडीओ
