Kanpur: चार रंगों वाले कोड रूट पर चलेंगे ई-रिक्शा और ई-ऑटो, ट्रैफिक फ्लो सुधारने के व्यावहारिक उपाय होंगे लागू
Kanpur News: कानपुर में ई-रिक्शा अब चार अलग-अलग कलर कोड के आधार पर तय रूटों पर चलेंगे। आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट और संयुक्त सर्वे के आधार पर यह नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी।
विस्तार
कानपुर शहर में ई-रिक्शा एवं ई-ऑटो के अव्यवस्थित संचालन को सुचारू बनाने के लिए अब इन्हें चार रंगों वाले कोड रूट पर चलाया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को पुलिस कार्यालय सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि ई-रिक्शा एवं ई-ऑटो संचालन को चार अलग-अलग रंगों (कलर कोड) में विभाजित कर उनके रूट निर्धारित किए जाएंगे। इस व्यवस्था से वाहन चालकों को तय रूट की स्पष्ट जानकारी मिलेगी और मनमाने संचालन पर रोक लग सकेगी। साथ ही, इनके लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों एवं स्टैंड्स की पहचान की जाएगी। पुलिस, परिवहन विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा प्रस्तावित रूटों का सर्वे किया जाएगा।
ट्रैफिक फ्लो सुधारने के व्यावहारिक उपाय होंगे लागू
आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा किए गए एनालिटिक्स आधारित अध्ययन के आधार पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक फ्लो सुधारने के व्यावहारिक उपाय लागू किए जाएंगे। इससे शहरवासियों को जाम से राहत मिल सके। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), नगर आयुक्त, पीटीओ, पुलिस उपायुक्त यातायात, सभी जोनल डीसीपी, एसीपी एवं टीआई उपस्थित रहे।
