Kanpur: तमंचे के बल पर साड़ी विक्रेता से लूट; रतनपुर मंडी से घर लौटते समय घेरा, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
Kanpur News: रतनपुर मंडी से घर लौट रहे साड़ी विक्रेता अमित गुप्ता से तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 15 हजार और सोने के जेवर लूट लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक साड़ी व्यापारी को अपना निशाना बनाया। बुधवार रात शोरूम बंद कर घर लौट रहे व्यापारी को बाइक सवार तीन लुटेरों ने तमंचा सटाकर नकदी और जेवरात लूट लिए और फरार हो गए।
कुरसौली निवासी अमित गुप्ता, जिनका रतनपुर सब्जी मंडी (पनकी) में साड़ियों का शोरूम है। बुधवार रात अपनी बाइक से घर वापस जा रहे थे। तभी एल्डिको के पीछे सुनसान सड़क पर एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने अमित की बाइक के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें रोक लिया।
बैग और मोबाइल छीना
एक लुटेरे ने अमित पर तमंचा तान दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। तीनों बदमाशों ने पहचान छुपाने के लिए अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। बदमाशों ने पलक झपकते ही अमित से उनका बैग और मोबाइल छीन लिया। बैग में 15,000 रुपये, दो जोड़ी सोने के झाले (टूटे हुए, जो मरम्मत के लिए रखे थे) और एक सोने की अंगूठी रखे हुए थे।
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी
अमित ने एक राहगीर के मोबाइल से 112 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद कल्याणपुर और बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने गुरुवार दोपहर टिकरा चौकी में लिखित शिकायत दी है। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए एल्डिको के आसपास और रतनपुर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
