Kanpur Murder: नशेबाज पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट; घर धोकर सबूत मिटाए, फिर मासूम बेटे संग हुई फरार
Kanpur News: टिकरा कस्बे में नशेबाज पत्नी ने झगड़े के दौरान पति के सिर पर हमला कर उसे मार डाला और सुबह सबूत मिटाकर बेटे संग फरार हो गई।
विस्तार
कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा कस्बे में एक नशेबाज पत्नी ने अपने नशेबाज पति के सिर पर धारदार भारी वस्तु से सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। शातिर पत्नी सुबह अपने बेटे को लेकर फरार हो गई। टिकरा कस्बे निवासी रविशंकर सविता (44) उर्फ पप्पू टाइल्स पत्थर लगाने का काम करता था। वह पत्नी वीरांगना और चार साल के बेटे जैन के साथ परिवार से अलग एक मकान में रहता था।
दोनों पति पत्नी अक्सर शराब पीकर आपस मे झगड़ते थे। मृतक रविशंकर के पिता ने बताया बुधवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और आपस मे मारपीट हुई। इसी मारपीट में रविशंकर के सिर पर किसी भारी धारदार वस्तु से हमला किया गया। हमले से रविशंकर बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पहले कल्याणपुर सीएचसी फिर हैलट भेजा गया।
फरार पत्नी की तलाश
यहां गुरुवार तड़के रविशंकर ने दम तोड़ दिया ।मामले में थाना प्रभारी बिठूर इंस्पेक्टर प्रेमनारायन विश्वकर्मा ने बताया परिजनों के मुताबिक पति पत्नी शराबी है। अक्सर दोनों में शराब पीने के बाद विवाद होता था। मामले में फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई जा रही है। फरार पत्नी की तलाश की जा रही है।
आंगन में फैला पड़ा खून
जिस जगह आंगन में दंपती में मारपीट हुई वहां काफी जगह खून के बहने के निशान हैं। जीने पर रखे मृतक पति के कपड़े भी रक्त से सने थे। उसके पास में लकड़ी का बैठका भी रखा था। गांव वालों में चर्चा थी कि पत्नी वीरांगना ने लोहे की कुल्हाड़ी से हमला किया है और कुल्हाड़ी कहीं छिपा दी है।
सुबह घर धुला और बेटे को लेकर फरार हो गई
रात को बुरी तरह घायल पति रविशंकर को जब टिकरा पुलिस अस्पताल ले जाने के लिए आई, तो पत्नी ने पुलिसकर्मियों से जमकर गालीगलौज की और रविशंकर को अस्पताल नहीं ले जाने दिया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने घायल पति को इलाज के लिए भेजा। सुबह जब वीरांगना को पति के मौत की जानकारी हुई, तब उसने सबसे पहले पूरे घर को पानी से धोया और करीब आठ बजे बेटे जैन को लेकर फरार हो गई।
