सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Road Accident Alcohol in the car speed 120 lost control and collided with bike two died and six injured

Kanpur Road Accident: कार में शराब…120 की रफ्तार, अनियंत्रित होकर बाइक से टकराई, दो की मौत और छह घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 23 Apr 2025 01:18 PM IST
सार

Kanpur News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लखनऊ के नंबर से रजिस्टर्ड कार हादसे के वक्त करीब 120 की रफ्तार से दौड़ रही थी। तेज गाने के साथ उसमें शराब पार्टी चल रही थी। टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे पोल से टकरा गई जिसके चलते वह 15 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई।

विज्ञापन
Kanpur Road Accident Alcohol in the car speed 120 lost control and collided with bike two died and six injured
kanpur road accident - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर के बिठूर थानाक्षेत्र में मंगलवार शाम अनियंत्रित कार नून नदी पुल पर बाइक में सामने से टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में बैराठन पुरवा ग्राम प्रधान के भतीजे समेत दो की मौत हाे गई। वहीं, कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार सवार घायलों को एंबुलेंस की मदद से अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Trending Videos

बिठूर के बैराठन पुरवा गांव निवासी ग्राम प्रधान श्याम बाबू पाल का भतीजा देवेंद्र कुमार पाल (35) बिठूर स्थित एक निजी स्कूल में वाहन चालक था। मंगलवार दोपहर को चौबेपुर के संडीला निरालानगर निवासी प्राइवेटकर्मी मित्र कुलदीप कमल (30) के साथ बैंक में चेक जमा करने जा रहा था। गांव से आधा किलोमीटर पहले नून नदी पुल के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज गति से आ रही अर्टिका कार ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

सड़क किनारे पलट गई थी कार
टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे पलट गई। पुलिस ने टिक्कनपुरवा के ग्रामीणों की मदद से सभी को बिठूर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने देवेंद्र कुमार पाल और कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल कार सवार लखनऊ के डालीगंज निवासी साहिबा शेख, बाराबंकी के हैदरगढ़ निवासी आदित्य गुप्ता व हरीश शुक्ला, रायबरेली के बछरावां निवासी आदर्श गुप्ता, महाराष्ट्र निवासी कुनाल गुप्ता और रायबरेली निवासी आकाश गुप्ता को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है।

Kanpur Road Accident Alcohol in the car speed 120 lost control and collided with bike two died and six injured
kanpur road accident - फोटो : amar ujala

तहरीर मिलने पर दर्ज की जाएगी रिपोर्ट
इधर, पुलिस ने ग्रामीणों को उग्र होता देख दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटा अस्पताल के बाहर कल्याणपुर सर्किल की फोर्स तैनात कर दी। मौके पर पहुंचे एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने ग्राम प्रधान की मदद से दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के वक्त कार सवार युवक-युवती लखनऊ से ब्लू वर्ल्ड नहाने जा रहे थे। बिठूर इंस्पेक्टर प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

तेज म्यूजिक के साथ चल रही थी शराब पार्टी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लखनऊ के नंबर से रजिस्टर्ड कार हादसे के वक्त करीब 120 की रफ्तार से दौड़ रही थी। तेज गाने के साथ उसमें शराब पार्टी चल रही थी। टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे पोल से टकरा गई जिसके चलते वह 15 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई।

Kanpur Road Accident Alcohol in the car speed 120 lost control and collided with bike two died and six injured
kanpur road accident - फोटो : amar ujala

कार में मिले बीयर के खाली और भरे कैन
हादसे के बाद कार में युवक-युवती फंस गए। पुलिस ने जब ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला, तो सभी नशे की हालत में थे। कार के अंदर शराब और बीयर की बोतलों के साथ खाली ग्लास व पानी के बोतल पड़ी मिली।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed