Kanpur Road Accident: कार में शराब…120 की रफ्तार, अनियंत्रित होकर बाइक से टकराई, दो की मौत और छह घायल
Kanpur News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लखनऊ के नंबर से रजिस्टर्ड कार हादसे के वक्त करीब 120 की रफ्तार से दौड़ रही थी। तेज गाने के साथ उसमें शराब पार्टी चल रही थी। टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे पोल से टकरा गई जिसके चलते वह 15 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई।
विस्तार
कानपुर के बिठूर थानाक्षेत्र में मंगलवार शाम अनियंत्रित कार नून नदी पुल पर बाइक में सामने से टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में बैराठन पुरवा ग्राम प्रधान के भतीजे समेत दो की मौत हाे गई। वहीं, कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार सवार घायलों को एंबुलेंस की मदद से अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बिठूर के बैराठन पुरवा गांव निवासी ग्राम प्रधान श्याम बाबू पाल का भतीजा देवेंद्र कुमार पाल (35) बिठूर स्थित एक निजी स्कूल में वाहन चालक था। मंगलवार दोपहर को चौबेपुर के संडीला निरालानगर निवासी प्राइवेटकर्मी मित्र कुलदीप कमल (30) के साथ बैंक में चेक जमा करने जा रहा था। गांव से आधा किलोमीटर पहले नून नदी पुल के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज गति से आ रही अर्टिका कार ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
सड़क किनारे पलट गई थी कार
टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे पलट गई। पुलिस ने टिक्कनपुरवा के ग्रामीणों की मदद से सभी को बिठूर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने देवेंद्र कुमार पाल और कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल कार सवार लखनऊ के डालीगंज निवासी साहिबा शेख, बाराबंकी के हैदरगढ़ निवासी आदित्य गुप्ता व हरीश शुक्ला, रायबरेली के बछरावां निवासी आदर्श गुप्ता, महाराष्ट्र निवासी कुनाल गुप्ता और रायबरेली निवासी आकाश गुप्ता को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है।
तहरीर मिलने पर दर्ज की जाएगी रिपोर्ट
इधर, पुलिस ने ग्रामीणों को उग्र होता देख दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटा अस्पताल के बाहर कल्याणपुर सर्किल की फोर्स तैनात कर दी। मौके पर पहुंचे एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने ग्राम प्रधान की मदद से दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के वक्त कार सवार युवक-युवती लखनऊ से ब्लू वर्ल्ड नहाने जा रहे थे। बिठूर इंस्पेक्टर प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
तेज म्यूजिक के साथ चल रही थी शराब पार्टी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लखनऊ के नंबर से रजिस्टर्ड कार हादसे के वक्त करीब 120 की रफ्तार से दौड़ रही थी। तेज गाने के साथ उसमें शराब पार्टी चल रही थी। टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे पोल से टकरा गई जिसके चलते वह 15 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई।
कार में मिले बीयर के खाली और भरे कैन
हादसे के बाद कार में युवक-युवती फंस गए। पुलिस ने जब ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला, तो सभी नशे की हालत में थे। कार के अंदर शराब और बीयर की बोतलों के साथ खाली ग्लास व पानी के बोतल पड़ी मिली।