Kanpur Road Accident: सफारी कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चाचा-भतीजे समेत तीन की मौत, एक की हालत गंभीर…भर्ती
Kanpur News: सेनपश्चिम पारा थाना क्षेत्र में सफारी कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

विस्तार
कानपुर के सेनपश्चिम पारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिनगवां गांव के पास हाईवे किनारे खड़े ऑटो में सफारी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में चाचा और भतीजे समेत तीन की मौत हो गईं। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक भतीजा अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।

बिधनू के जामू गांव निवासी रंजीत सिंह कछवाह उर्फ भूरा (42) गांव से खेतों में इस्तेमाल होने वाली नैनो यूरिया लेकर खुद की ऑटो से नौबस्ता हंसपुरम निवासी भतीजे विनय सिंह कछवाह (28) और दोस्त सौरभ अवस्थी (32) के साथ बिनगवां निवासी भतीजे अंकित सिंह कछवाह (27) के यहां गए थे।
दो बाइकें भी हो गईं क्षतिग्रस्त
हाईवे किनारे ऑटो खड़ी कर चारों उसमें बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान नौबस्ता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सफारी ने ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद सफारी कार पलटने से दो बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया
घटना के बाद चालक सफारी कार को छोड़कर उसमें सवार साथियों समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो में फंसे चारों घायलों को ऑटो काटकर निकालने के बाद एम्बुलेंस से बिधनू सीएचसी पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान विनय सिंह की मौत हो गई।
दो ने हैलट में तोड़ दिया दम
वहीं, अन्य घायलों की नाजुक हालत देख डॉक्टर ने सभी को हैलट रेफर कर दिया। हैलट में रंजीत सिंह और सौरभ अवस्थी ने भी दमतोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल अंकित जिंदगी और मौत से अस्पताल में संघर्ष कर है। हादसे में मौत की जानकारी पर तीनों के परिवारों में कोहराम मच गया।
सफारी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मृतक विनय के छोटे भाई नीरज की तहरीर पर पुलिस ने सफारी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी।सेनपश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक का पता लगाया जा रहा है।
गैराज में सफारी कार बनने आने की चर्चा
जिस सफारी कार ने ऑटो में टक्कर मारी थी। वह नौबस्ता स्थित किसी कार गैराज में बनने आई थी। उसी गैराज के मकैनिक साथियों के साथ कार लेकर निकले थे। घटना के बाद लोगों के बीच ऐसी चर्चा बनी हुई थी। वहीं, सेनपश्चिम पारा थाना प्रभारी ने बताया कि कार नंबर के आधार पर कार मालिक का पता जनपद उन्नाव का निकला था, जहां दबिश देने पर मालिक नहीं मिला।