Kanpur Road Accident: ट्राला आगे जा रहे ट्रक में घुसा, चालक के सीने से आर-पार हुआ गाटर…मौत, दूसरा गंभीर
Kanpur News: महाराजपुर थाने के सामने भीषड़ सड़क हादसा हो गया। इसमें एक ट्रक ट्राला आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
विस्तार
कानपुर में महाराजपुर थाना परिसर के गेट के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें फतेहपुर से लोहे के बड़े गाटर लादकर कानपुर जा रहा ट्रक ट्राला आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गया।
चालक की मौत और परिचालक घायल
इसमें लोहे की गाटर ट्रक की केबिन को फाड़ते हुए चालक के सीने के आर-पार हो गए, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया है।।
शव को बाहर निकालने के प्रयास
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आगे जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ है। मौके पर पुलिस द्वारा केबिन को काटकर शव को निकाला जा रहा है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है